ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Current Affairs

Indian Geography GK In Hindi, भारत का भूगोल सामान्य ज्ञान

Geography of India General Knowledge

Indian Geography GK In Hindi, भारत का भूगोल सामान्य ज्ञान


Q: 1 चुटक जलविद्युत परियोजना किस राज्य में स्थित है?

(A) कर्नाटक

(B) पांडिचेरी

(C) ओडिशा

(D) जम्मू-कश्मीर

उतर – जम्मू-कश्मीर

Q: 2 निम्नलिखित में से किसे “भारत का पावरहाउस” कहा जाता है?

(A) राजस्थान

(B) महाराष्ट्र

(C) उत्तर-पूर्वी भारत

(D) उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड

उतर – उत्तर-पूर्वी भारत

Q: 3 निम्नलिखित में से कौन सी नदी दक्षिण भारत की सबसे बड़ी व चौड़ी नदी है?

(A) कृष्णा

(B) गोदावरी

(C) नर्मदा

(D) ताप्ती

उतर – गोदावरी

Q: 4 निम्नलिखित में से कौन सी नदी पश्चिमी घाट की नदी नहीं है?

(A) गोदावरी

(B) कृष्णा

(C) सतलुज

(D) पलार नदी

उतर – पलार नदी

Q: 5 निम्नलिखित में से गलत जोड़े को चुनिए

(A) रामकृष्ण मिशन बीच – आंध्र प्रदेश

(B) चांदीपुर बीच – ओडिशा

(C) गोल्डन बीच – तमिलनाडु

(D) मरारी बीच -गोवा

उतर – मरारी बीच -गोवा

Indian Geography GK In Hindi

Q: 6 सैडल पीक राष्ट्रीय उद्यान किस केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है?

(A)लक्षद्वीप

(B) पांडिचेरी

(C) अंदमान व निकोबार द्वीपसमूह

(D) दमन व दिउ

उतर – अंदमान व निकोबार द्वीपसमूह

Q: 7 निम्नलिखित में से अंटार्टिका में भारत के अनुसन्धान स्टेशन का नाम क्या है?

(A) दक्षिण गंगोत्री

(B) दक्षिण गंगोत्री व मैत्री

(C) दक्षिण गंगोत्री, मैत्री व हिमाद्री

(D) मैत्री

उतर – दक्षिण गंगोत्री व मैत्री

Q: 8 अरावली और विन्ध्य क्षेत्र के बीच में कौन सा पठार स्थित है?

(A) छोटा नागपुर पठार

(B) मालवा पठार

(C) दक्कन पठार

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उतर – मालवा पठार

Q: 9 निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय उद्यान अंदमान व निकोबार द्वीप समूह में स्थित नहीं है?

(A) महात्मा गाँधी मरीन राष्ट्रीय उद्यान

(B) कैम्पबेल बे

(C) गुइंदी राष्ट्रीय उद्यान

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उतर – गुइंदी राष्ट्रीय उद्यान

Q: 10 अरुणाचल प्रदेश के नामचिक और नाम्फुक क्षेत्र किस लिए प्रसिद्ध है?

(A) कोयला

(B) तेल व प्राकृतिक तेल

(C) बॉक्साइट

(D) जिंक

उतर – कोयला

Q: 11 पोलावरम प्रोजेक्ट किस प्रदेश में है?

(A) उड़ीसा

(B) आंध्र प्रदेश

(C) कर्नाटक

(D) मध्य प्रदेश

उतर – आंध्र प्रदेश

Q: 12 भारत में अंडमान निकोबार द्वीपसमूह पर भारत का एकमात्र कीचड़ ज्वालामुखी है जो किस द्वीप पर है?

(A) बारातांग द्वीप

(B) बारेन द्वीप

(C) कार द्वीप

(D) इनमें से कोई नहीं

उतर – बारेन द्वीप

Q: 13 निम्नलिखित में से किस राज्य में भारतीय खगोलीय वेधशाला स्थित है?

(A) कर्नाटक

(B) उत्तर प्रदेश

(C) जम्मू कश्मीर

(D) बिहार

उतर – जम्मू कश्मीर

Q: 14 मैन्ग्रोव क्षेत्र के बारे अवलोकन कीजिये

1. भीतरकनिका

2. पिचावरम

3. कुंडापूर

इनमे से कौन सा मैन्ग्रोव भारत के पूर्वी तट में स्थित है?

(A) केवल 1

(B) 1 और 2

(C) 1 और 3

(D) 1, 2 और 3

उतर – 1 और 2

Indian Geography GK In Hindi

Q: 15 एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप बाग़ किस राज्य में स्थित है?

(A) जम्मू-कश्मीर

(B) असम

(C) सिक्किम

(D) उत्तराखंड

उतर – जम्मू-कश्मीर

Q: 16 निम्नलिखित में से क्या बिहार के सासाराम और रोहतास से राजस्थान के
चित्तौड़गढ़ तक फैला हुआ है?

(A) अरावली

(B) विन्ध्य श्रेणी

(C) धारवाड़ श्रेणी

(D) कुदप्पाह व्यवस्था

उतर – विन्ध्य श्रेणी

Q: 17 हथकरघा व हस्तकला के समूह किस राज्य में सर्वाधिक हैं?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) ओडिशा

(D) पश्चिम बंगाल

उतर – उत्तर प्रदेश

Q: 18 पॉलीमेटलिक मोड्यूल में मुख्य रूप से कौन सी धातु पाई जाती है?

(A) निकल

(B) क्रोमियम

(C) कोबाल्ट

(D) मैंगनीज

उतर – मैंगनीज

Q: 19 कालबैसाखी अथवा नोर्वेस्टर नामक तूफ़ान पश्चिम बंगाल में किस ऋतु में अक्सर आता है?

(A) शुरुआती शीतकाल

(B) शीतकाल के अंत में

(C) ग्रीष्म काल के आरम्भ में

(D) वर्षा ऋतु में

उतर – ग्रीष्म काल के आरम्भ में

Q: 20 हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद् किस स्थान पर स्थित है?

(A) जयपुर

(B) दिल्ली

(C) कलकत्ता

(D) वाराणसी

उतर – दिल्ली

Q: 21 लूनी नदी पर स्थित जावाई बाँध किस राज्य में स्थित है?

(A) गुजरात

(B) राजस्थान

(C) महाराष्ट्र

(D) उत्तर प्रदेश

उतर – राजस्थान

Q: 22 जोवाई” नामक प्रसिद्ध हिल स्टेशन किस राज्य पर स्थित है?

(A) नागालैंड

(B) असम

(C) मेघालय

(D) मिजोरम

उतर – मेघालय

Q: 23 निम्नलिखित में से किस राज्य का जनसँख्या घनत्व सर्वाधिक है?

(A) महाराष्ट्र

(B) बिहार

(C) पश्चिम बंगाल

(D) उत्तर प्रदेश

उतर – बिहार

Q: 24 जाखम बाँध किस राज्य में स्थित है?

(A) मध्य प्रदेश

(B) गुजरात

(C) राजस्थान

(D) उत्तर प्रदेश

उतर – राजस्थान

Indian Geography GK In Hindi

Q: 25 निम्नलिखित में से हिमालय के किस क्षेत्र में ऊँचे पर्वत दुर्लभ होते हैं?

(A) कश्मीर हिमालय

(B) पंजाब हिमालय

(C) कुमाऊ हिमालय

(D) ट्रांस हिमालय

उतर – पंजाब हिमालय

Q: 26 निम्नलिखित में से किसे “भारत का पावरहाउस” कहा जाता है?

(A) राजस्थान

(B) महाराष्ट्र

(C) उत्तर-पूर्वी भारत

(D) उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड

उतर – उत्तर-पूर्वी भारत

Q: 27 जिंजी नदी के प्रवाह तंत्र द्वारा भारत के किस भाग का निर्माण किया जाता है?

(A) दमन

(B) दिउ

(C) पुदुचेरी

(D) गोवा

उतर – पुदुचेरी

Q: 28 मध्य प्रदेश के किस ऐतिहासिक स्थान पर “भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण” ने जुरासिक पार्क स्थापित करने का फैसला किया है?

(A) ग्वालियर

(B) इंदौर

(C) मांडू

(D) जबलपुर

उतर – मांडू

Q: 29 निम्नलिखित में से कौन सा बंदरगाह भूमि से घिरा हुआ और सबसे गहरा बंदरगाह है?

(A) विशाखापत्तनम

(B) चेन्नई

(C) पारादीप

(D) कांडला

उतर – विशाखापत्तनम

Q: 30 निम्नलिखित में से गलत जोड़े को चुनिए

(A) जबलपुर – नर्मदा

(B) सूरत – ताप्ती

(C) बद्रीनाथ – अलकनंदा

(D) सभी विकल्प सही हैं

उतर – सभी विकल्प सही हैं

Q: 31 एशिया की सबसे बड़ी खारे पानी की झील किस राज्य में स्थित है?

(A) तमिलनाडु

(B) आंध्र प्रदेश

(C) कर्नाटक

(D) ओडिशा

उतर – ओडिशा

Q: 32 निम्नलिखित परियोजनाओं पर विचार कीजिये

1. नागार्जुनसागर

2. निज़ामसागर

3. पोचाम्पद

इनमे किस प्रोजेक्ट में महाराष्ट्र, कर्नाटक व आंध्र प्रदेश शामिल है?

(A) केवल 1

(B) केवल 1 और 2

(C) केवल 2 और 3

(D) उपरोक्त सभी

उतर – परोक्त सभी

Q: 33 भारत के कुल गैस उत्पादन में से कितना योगदान रिलायंस के के.जी. डी-6 का है?

(A) 20%

(B) 30%

(C) 40%

(D) 50%

उतर – 40%

Q: 34 भारत के किस राज्य की समुद्री सीमा सबसे अधिक है?

(A) गुजरात

(B)आंध्र प्रदेश

(C) महाराष्ट्र

(D) तमिलनाडु

उतर – गुजरात

Q: 35 भारत का पहला एकीकृत बागवानी जिला किस राज्य में स्थित है?

(A) गुजरात

(B) असम

(C) ओडिशा

(D) केरल

उतर – गुजरात

Q: 36 ट्रोमबे, नंगल और सिंदरी किस लिए प्रसिद्ध हैं?

(A) लोहा

(B) कोयला

(C) उर्वरक

(D) बीज

उतर – उर्वरक

Q: 37 क्षेत्रफल और जनसँख्या के आधार पर भारत के सबसे छोटे राज्य कौन से हैं?

(A) गोवा और सिक्किम

(B) अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम

(C) गोवा और मिजोरम

(D) गोवा और अरुणाचल प्रदेश

उतर – गोवा और सिक्किम

Indian Geography GK In Hindi

Q: 38 निम्नलिखित में से कौन सी नदी नेपाल हिमालय के मिलन ग्लेशियर से निकलती है?

(A) सरयू अथवा शारदा

(B) रामगंगा

[C] गोमती

(D) यमुना

उतर – गोमती

Q: 39 बकिंघम नहर भारत के किस राज्य में स्थित है?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) तमिलनाडु

(C) 1 और 2 दोनों

(D) कर्नाटक

उतर – 1 और 2 दोनों

Q: 40 खडकवासला बाँध भारत के किस राज्य में स्थित है?

(A) पंजाब

(B) महाराष्ट्र

(C) ओडिशा

(D) कर्नाटक

उतर – महाराष्ट्र

Q: 40 भारत एक अधिकांश क्षेत्र में खारे पानी के मगरमच्छ दुर्लभ हैं, परन्तु किस क्षेत्र में खारे पानी के मगरमच्छ आम हैं?

(A) अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह

(B) कच्छ का रण

(C) ओडिशा व सुंदरबन

(D) ब्रह्मपुत्र

उतर – ओडिशा व सुंदरबन

Q: 41 निम्नलिखित में से की पौधे को “बंगाल का आतंक” कहा जाता है?

(A) वाटर हायसिंथ

(B) इम्पर्ता सिलिन्द्रिका

(C) मैगनोलिया गुस्तावी

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उतर – वाटर हायसिंथ

Q: 42 दामोदर नदी का उदय निम्नलिखित में से किस स्थान से होता है?

(A) वृहत हिमालय

(B) कुमाऊ हिमालय

(C) सह्याद्री पहाड़ियां

(D) छोटा नागपुर

उतर – छोटा नागपुर

Q: 43 ग्रैंड ट्रंक रोड दक्षिण एशिया की सबसे पुरानी व लम्बी सड़कों में से एक है, यह किन देशों से होकर गुजरती है?

(A) भारत और बांग्लादेश

(B) भारत और पाकिस्तान

(C) भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश

(D) भारत और भूटान

उतर – भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश

Q: 44 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये

चिल्का झील

पुलीकट झील

वुलर झील

कोनेरू झील

लोनर झील

इनमे से कितनी झीलें लैगून है?

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 5

उतर – 3

Indian Geography GK In Hindi

Q: 45 निम्नलिखित में से किस धातु के उत्पादन में भारत विश्व में पहले स्थान पर है?

(A) कॉपर

(B) लोहा

(C) लेड

(D) माइका

उतर – माइका

Q: 46 निम्नलिखित में से पश्चिमी सिक्किम की राजधानी कौन सी है?

(A) ग्यालशिंग

(B) गंगटोक

(C) मंगन

(D) मंगन

उतर – मंगन

Q: 47 शुद्ध सिंचित क्षेत्र के हिसाब से भारत का सर्वाधिक सिंचित क्षेत्रफल वाला राज्य कौन सा है?

(A) हरियाणा

(B) पंजाब

(C) उत्तर प्रदेश

(D) महाराष्ट्र

उतर – उत्तर प्रदेश

Q: 48 निम्नलिखित में से किस तेल उत्पादक देश से भारत अपनी आवश्यकता का 20-25% हिस्सा प्राप्त करता है?

(A) लीबिया

(B) नाइजीरिया

(C) अल्जीरिया

(D) अंगोला

उतर – नाइजीरिया

Q: 50 निम्नलिखित में से किस स्थान पर इम्पीरियल मेटरियोलोजिकल रिपोर्टर की स्थापना की गयी थी, जिसका नाम 1875 में बदलकर भारतीय मौसम विभाग कर दिया गया?

(A) पुणे

(B) मुंबई

(C) कलकत्ता

(D) हैदराबाद

उतर – कलकत्ता

 

हमारे साथ Telegram पर जुड़े Click Here
सरकारी भर्तियों की अपडेट Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करे ओर Whatsapp से अपना नाम ओर पता लिखकर भेजे 7878656697

 

आज की सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए – यंहा क्लिक करें

 

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button