ताजा अपडेट के लिए WhatsApp Group जॉइन करें- Click Here
News

22 रुपये में एक महीना चलेगा इंटरनेट, ये हैं जियो के 3 सस्ते Dataplan, ऐसे करे रिचार्ज

22 रुपये में एक महीना चलेगा इंटरनेट, ये हैं जियो के 3 सस्ते Data plan, ऐसे करे रिचार्ज

SearchDuniya.Com

Reliance Jio का सस्ता रिचार्ज प्लान ( 22 रुपये में एक महीना चलेगा इंटरनेट )

रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने साधारण प्रीपेड यूजर्स के अलावा, jioPhone यूजर्स का भी खास ध्यान रखती है । कंपनी अलग-अलग कीमत वाले कई जियोफोन प्रीपेड प्लान ऑफर करती है । इन प्लान में एक लिमिट के साथ डेटा दिया जाता है, जिन यूजर्स को थोड़े ज्यादा डेटा की जरूरत है, उनके लिए कंपनी JioPhone Data Add On प्लान की सुविधा देती है। इनके जरिए आप महीनाभर बिना डेली लिमिट वाले डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां हम आपको जियोफोन के लिए सबसे सस्ते डेटा प्लान के बारे में बता रहे हैं ।

22 रुपये का JioPhone डेटा प्लान

कंपनी के सभी JioPhone डेटा प्लान लगभग एक महीना चलते हैं, इन सभी में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। 22 रुपये वाले वाउचर में भी 28 दिन के लिए 2 जीबी डेटा मिलता है । इस डेटा का इस्तेमाल 28 दिन के भीतर कभी भी कर सकते हैं । प्लान में कॉलिंग या एसएमएस जैसी कोई दूसरी सुविधा नहीं मिलती यह कंपनी का सबसे सस्ता JioPhone डेटा वाउचर है ।

 

52 रुपये का JioPhone डेटा प्लान

22 रुपये वाले वाउचर की तरह 52 रुपये वाले JioPhone डेटा प्लान में भी 28 दिन की ही वैलिडिटी दी जाती है । हालांकि इसमें डेटा को बढ़ा दिया गया है, इस प्लान में ग्राहकों को कुल 6 जीबी डेटा मिलता है। इस डेटा का इस्तेमाल 28 दिन के भीतर कभी भी कर सकते हैं । प्लान में कॉलिंग या एसएमएस जैसी कोई दूसरी सुविधा नहीं मिलती ।

 

72 रुपये का JioPhone डेटा प्लान

यह कंपनी का तीसरा सबसे सस्ता JioPhone डेटा प्लान है। इस प्लान में भी 28 दिन की वैलिडिटी दी गई है। खास बात है कि यहां ग्राहकों को डेली लिमिट के हिसाब से डेटा दिया जाता है। 72 रुपये में 28 दिन के लिए हर रोज 0.5 GB डेटा दिया जाता है। इस तरह कुल डेटा 14 जीबी है। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये सभी डेटा प्लान JioPhone में ही काम करेंगे ।

 

यह भी पढे

https://www.jio.com/

Redmi Note 10S स्मार्टफोन पर इंस्टैंट डिस्काउंट और कैशबैक का फायदा, जाने कैसे मिलगा

Poco X3 GT स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, जाने इसकी कीमत ओर फीचर्स

64MP का कैमरा और 5,000mAh की बैटरी, Infinix ने लॉन्च किए दो किफायती फोन, जानें कीमत

ताजा खबरें सबसे पहले देखने के लिए WhatsApp Group Join करें - Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button