JioBook Laptop: रिलायंस JioPhone के बाद ला रहा है सस्ता लैपटॉप, जाने इसके फीचर्स व कीमत

JioBook Laptop: रिलायंस JioPhone के बाद ला रहा है सस्ता लैपटॉप, जाने इसके फीचर्स व कीमत
रिलायंस जिओ बुक लैपटॉप कब होगा लॉन्च, रिलायंस बेस्ट लैपटॉप 2021 की कीमत, रिलायंस लैपटॉप के फीचर, रिलायंस न्यू फीचर्स वाला लैपटॉप
SearchDuniya.Com |
रिलायंस जिओ फोन के बाद भारतीय बाजार में बेहतरीन फीचर्स व कम कीमत वाला लैपटॉप लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. रिलायंस इस बेहतरीन फीचर्स वाले लैपटॉप को जुलाई तक लॉन्च कर सकती है रिलायंस के इस लैपटॉप का नाम जिओ बुक लैपटॉप ( JioBook Laptop ) हो सकता है. इस लैपटॉप की खास बात यह है कि इसमें आपको 4G कनेक्टिविटी मिलेगी.
JioBook Laptop
JioBook Laptop: रिलायंस भारतीय बाजार में कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स वाला लैपटॉप लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
इस लैपटॉप से जुड़ी अभी तक कई लिख सामने आए हैं. XDA की रिपोर्ट के अनुसार इस लैपटॉप को इस साल मैं जुलाई तक लॉन्च किया जा सकता है. इस लैपटॉप का नाम जिओ बुक लैपटॉप ( JioBook Laptop ) हो सकता है. सामने आई जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें कि यह लैपटॉप 4G कनेक्टिविटी के साथ लांच होगा तथा इसमें स्नैपड्रेगन 665 का प्रोसेसर दिया जा सकता है. कंपनी इस लैपटॉप की कीमत कम रखना चाहती है जबकि कंपनी ने आधिकारिक रूप से इसकी कोई जानकारी नहीं दी है.
JioBook Laptop स्पेसिफिकेशन और फीचर्स का अनुमान
जिओ के सबसे बेहतरीन फीचर्स वाले लैपटॉप जियो बुक की बात करें तो.
XDA Developers की रिपोर्ट के अनुसार इस कमिंग सून लैपटॉप में आपको बड़ी स्क्रीन देखने को मिलेगी.
जिसका रेजोल्यूशन 1366×768 पिक्सेल है. इसके साथ आपको इस लैपटॉप में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 665 चिपसेट भी देखने को मिलेगा. इस लैपटॉप में आपको 2GB LPDDR4x Ram व 32GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. इसके अलावा आपको इस लैपटॉप में 4GB रैम 64GB स्टोरेज की क्षमता भी दी जा सकती है.
JioBook Laptop मैं उपलब्ध होगा डुअल बैंड वाईफाई
JioBook Laptop . मैं यदि कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इसमें मिनी HDMI Connector मिलेगा.
इसके साथ ही आपको इस लैपटॉप में डूबल बैंड वाईफाई की सुविधा भी मिलेगी. इसके साथ ही कंपनी QualComm Audio Chip भी देगी जो लैपटॉप व कंप्यूटर साउंड क्वालिटी को बढ़ा देगी.
जिओ बुक लैपटॉप में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे साधारण फीचर्स भी मिलेंगे.
JioBook Laptop . कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए लैपटॉप की मांग
कोरोना काल में ऑनलाइन काम करने वाले व्यक्ति व ऑनलाइन पढ़ाई
करने वाले छात्र छात्राओं के द्वारा सस्ते लैपटॉप की मांग की गई.
जिसके कारण बाजार में लैपटॉप की मांग में काफी बढ़ोतरी हुई है.
यह भी पढ़ें
5000Mah बैटरी वाले स्मार्टफोन के फीचर्स व कीमत की जानकारी के लिए क्लिक करें
रियलमी और रेडमी के बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत की जानकारी के लिए क्लिक करें
आधार कार्ड में बिना दस्तावेज एड्रेस चेंज कैसे करें यहां जाने पूरा प्रोसेस
अपने मोबाइल फोन में आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें जाने पूरी प्रक्रिया