ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
शायरी

जीवन पर हिन्दी शायरी – Jivan Par Hindi Shayari

जीवन पर हिन्दी शायरी – Jivan Par Hindi Shayari


बेस्ट हिन्दी शायरी

हर दर्द की एक पहचान होती हैं,

ख़ुशी चंद लम्हों की मेहमान होती हैं,

वही बदलते हैं रूख हवाओं का

जिनके इरादों में जान होती हैं |



Jivan Par Hindi Shayari

चिंता इतनी करो कि काम हो जाये,

इतनी नहीं कि जिन्दगी तमाम हो जाये |



जिन्दगी बेस्ट हिन्दी शायरी

परेशानियों से भागना आसान होता हैं,

हर मुश्किल जिन्दगी में एक इम्तिहान होता हैं,

हिम्मत हारने वाले को कुछ नहीं मिलता जिन्दगी में

और मुश्किलों से लड़ने वाले के क़दमों में ही तो जहान होता हैं |



 

जो अपने अदंर की ताकत को समझ जाता है,

थोड़ा वक्त लगता है पर सफल हो जाता है |



वक़्त शायरी इन हिन्दी

वक़्त लगता है,

बुरा वक़्त जाने में,

वक़्त नहीं लगता

वक़्त बदल जाने में |



 

आत्मविश्वास रख तेरा वक्त भी आयेगा,

सफलता भी मिलेगी और मजा भी आयेगा |



किस्मत की लकीरे शायरी

वक़्त से लड़ कर ख़ुद की तक़दीर बदल दो,

परिश्रम इतनी करो कि हाथों की लकीर बदल दो |



 

कुछ लोग पैर होते हुए भी

जिन्दगी के रेस में दौड़ नहीं पाते है,

कुछ लोग बिना पैरों के भी

आसमान में उड़ कर दिखाते है |



मुश्किल टल शायरी इन हिन्दी

किस्मत में लिखी हर मुश्किल टल जाती हैं,

यदि हो बुलंद हौसले तो मंजिल मिल ही जाती हैं,

सर उठा कर यदि आसमान को देखोगे बार-बार

तो गगन को छूने की प्रेरणा मिल ही जाती हैं |



 

परिश्रम करना ही खुश रहने का राज हैं,

फ़िजूल की बातें मत सोचों सारी बातें बकवास हैं |



Dosti Shayari

कोई साथ दे ना दे, तू चलना सीख ले,

हर आग से हो जा वाकिफ तू जलना सीख ले,

कोई रोक नहीं पायेगा बढ़ने से तुझे मंजिल की तरफ

हर मुश्किल का सामना करना तू सीख लें |



 

डरों मत, यहाँ हर कोई मरता हैं,

वो करों जो तुम्हारा दिल करता हैं |



Sapno Ko Pura Karna Shayari

मत सोच कि तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता,

हिम्मत वालो का इरादा कभी अधूरा नहीं होता,

जिस इंसान के कर्म अच्छे होते हैं

उसके जीवन में कभी अँधेरा नही होता |



 

जिनमें अकेले चलने के हौसलें होते हैं,

एक दिन उनके पीछे ही काफ़िले होते हैं |



Morning Shayari

अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो,

तो परिश्रम की आग में तपने से क्यों घबराते हो |



 

हौसला कम न होगा तेरा तूफानों के सामने,

मेहनत को इबादत में बदल कर तो देख,

ख़ुद ब ख़ुद हल होगी जिन्दगी की मुश्किलें,

बस ख़ामोशी को सवालों में बदल कर तो देख |



जिन्दगी का फैसला हिन्दी शायरी

जब इंसान डर को भी डरा देता है,

तो अपनी जिन्दगी का फैसला वही लेता है |



 

ना हालातों को कोसो, ना वक़्त को दोष दो

सब कुछ बदलेगा जो तुम खुद को बदलो |



लक्ष्य प्राप्ति शायरी

एक लक्ष्य पूरा होने के बाद, तुम्हे दूसरा लक्ष्य बनाना होगा,

ख़ुश रहने के लिए तुम्हें निरंतर मेहनत करना और पसीना बहाना होगा |



 

जीवन में थोड़ी मुश्किलें आती है,

लेकिन बहुत कुछ सिखा जाती है |



जीवन हिन्दी शायरी

जीवन के हर पड़ाव पर गर तू खुद को मजबूत बनाएगा,

सफलता का सूरज तेरी तकदीर में अवश्य जगमगाएगा |



जीवन पर हिन्दी शायरी

जो तुमने ठाना है,

उसको पूरा कर दिखाना है,

अगर न मिली राह तो

ख़ुद अपनी राह बनाना है |



 

हमारे साथ Telegram पर जुड़े Click Here
सरकारी भर्तियों की अपडेट Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करे ओर Whatsapp से अपना नाम ओर पता लिखकर भेजे  7878656697

 

रोजाना बेस्ट शायरियाँ पढ़ने के लिए क्लिक करें

 

 

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button