ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
यात्रा

खाटूश्याम यात्रा ( खाटू श्याम मेले की संपूर्ण जानकारी )

Khatu Shyam Mela Letest Update

खाटूश्याम यात्रा ( खाटू श्याम मेले की संपूर्ण जानकारी )

Khatu Shyam Mela, खाटू श्याम मंदिर दर्शन, खाटू श्याम मेले की जानकारी, खाटू श्याम मेला कब है

खाटू श्याम फाल्गुन लक्की मेला 2021, Khatu Shyam Fair 2021 Information

SearchDuniya.Com

खाटूश्याम यात्रा 2021 ( Khatu Shyam Yatra 2021 ) खाटू श्याम फाल्गुन लक्की मेला बाबा श्री श्याम का मुख्य मेला है वर्ष 2021 में श्री खाटू श्याम जी का मेला कब से शुरू होगा और कब समापन होगा मेले में किन दिशानिर्देशों का पालन करना होगा. दर्शन करने के लिए यात्रियों को किन बातों का ध्यान रखना होगा आदि की पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में बताई गई है तो आप इस पोस्ट को शुरू से आखिर तक पूरी पढ़ें.

खाटू श्याम दर्शन

Khatu Shyam Ji के मेले में बाबा श्री श्याम के लाखों भक्त हाथ में निशान लेकर पदयात्रा करके बाबा श्री श्याम के दर्शन करने पहुंचते हैं,

कुछ लोग देंगे से श्री खाटू धाम तक की पदयात्रा करते हैं.

तो कुछ लोग गाड़ियों व बसों द्वारा हारे के सहारे श्री श्याम हमारे

भक्तों के दुखड़े दूर करने वाले बाबा के दर्शन करने पहुंचते हैं.

खाटू श्याम जी मेला 2021 निशान यात्रा

खाटू नगरी में बाबा के दर्शन करने के लिए आस-पास के क्षेत्रों से ही नहीं बल्कि देश विदेश के लोग बाबा के दर्शन करने पहुंचते हैं तथा हाथ में निशान ध्वजा नारियल सहित पद यात्रा के दौरान बाबा के दर्शन का लाभ उठाते हैं. बोल बाबा के चरणों में शीश झुका कर सुख समृद्धि व सुख शांति की मनोकामना करते हैं. श्याम भक्तों को पदयात्रा के दौरान जगह-जगह पर भोजन प्रसादी भी दी जाती है तथा रहने की सुविधा भी सभी श्याम भक्तों के लिए जगह-जगह पर की जाती है.

Khatu Shyam Mela Date 2021

Khatu Shyam फाल्गुन  लक्की मेला वर्ष 2021 में 19 मार्च शुक्रवार से शुरू होगा.

19 मार्च 2021 – शुक्रवार (षष्ठी)

20 मार्च 2021 – शनिवार (सप्तमी)

21 मार्च 2021 – रविवार (सप्तमी)

22 मार्च 2021 – सोमवार (अष्टमी)

23 मार्च 2021 – मंगलवार (नवमी)

24 मार्च 2021 – बुधवार (दशमी)

25 मार्च 2021 – गुरूवार (एकादशी)

26 मार्च 2021 – शुक्रवार (द्वादशी)

 

खाटू श्याम जी फाल्गुन लक्की मेला 2021

खाटू श्याम मेला वर्ष 2021 में 19 मार्च 2021 शुक्रवार से शुरू होकर 26 मार्च 2021 शुक्रवार को पूरा होगा. खाटू श्याम मेला 2021 की स्थानीय स्तर पर तैयारियां होने लगी है. बाबा श्री श्याम के सभी प्रिय भक्त इस मेले में पहुंचकर बाबा के दर्शन करने के लिए बहुत उत्सुक हैं. राजस्थान के सीकर जिले के खाटूधाम में भरने वाले बाबा श्याम के इस वार्षिक मेले में तकरीबन 30-40 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. श्याम भक्तों को सुगम एवं सुरक्षित दर्शन हो सकें इसके लिए श्री श्याम मंदिर कमेटी सीकर जिला प्रशासन एवं ग्राम पंचायत खाटू पिछले एक माह से तैयारियों में जुटे हैं.

Khatu Shyam Mela 2021 Information

बाबा श्याम के फाल्गुनी लक्खी मेला सीकर जिला प्रशासन की देखरेख में आयोजित होता है, जिसमें श्री श्याम मंदिर कमेटी दर्शन से लेकर आवास, भोजन, सफाई, विद्युत आदि व्यवस्थाओं का खर्चा अपने स्तर पर वहन करती है. श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री प्रताप सिंह चौहान व कोषाध्यक्ष श्याम सिंह चौहान ने बताया कि मेले की व्यवस्थाओं की तैयारियां कमेटी तकरीबन एक महिने पहले से ही शुरू कर देती है. जिसके चलते दर्शनार्थ आने वाले भक्तों को सुगमता से दर्शन हो सकें.

 

खाटू श्याम मेला 2021 दर्शन व यात्रा से जुड़ी खास जानकारी

1. बाबा श्री खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. बाबा श्री श्याम मेले में रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे लिंक दिया गया है

खाटू श्याम दर्शन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

2. पदयात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.

3. सभी यात्रियों को यात्रा के दौरान हर वक्त मार्क्स पहनना जरूरी होगा तथा अपने साथ हैंड सेनीटाइजर रखना आवश्यक होगा.

4. मेले में संद्ग्धि व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए जिला प्रशासन श्री श्याम मंदिर कमेटी के सहयोग से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाएगा. इन सभी कैमरे की कंट्रोलिंग श्री श्याम मंदिर परिसर में बनाए गए पुलिस के मुख्य कार्यालय में अधिकारियों की देखरेख में होगी.

5. पुलिस अधिक्षक ने कहा कि मेले में दूसरे राज्यों के काफी भक्त आते है.

इन भक्तों को मेले की व्यवस्थाओं की जानकारी देने के लिए टोल बूथों पर पंपलेट देने की बात कही.

उन्होंने कहा कि मेले के दौरान कानून व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बताया कि मेले में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे.

6.संपूर्ण मेला क्षेत्र 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा और

बेरीकेटिग मजबुत करने व CCTV की संख्या मे बढोतरी होगी.

7.सभी श्याम भक्त अपने वाहन से आते हैं उनके लिए तोरण द्वार के पास पार्किंग की व्यवस्था होती है.

8. मेले के दौरान रिंग्स रोड पर वाहनों का प्रवेश बन्द कर दिया जायेगा.

9.  सुरक्षा को लेकर मेले मे जवान व स्काऊट गाइड ओर उनके साथ साथ स्वयंसेवक भी मेले मे सेवा देगे.

10. कलेक्टर ने रोडवेज को यात्री भार को देखते हुए बस चलाने, स्वास्थ्य विभाग एंबुलेंस व दवा के इंतजाम करने, बिजली निगम को ढ़ीले तारों को ठीक कराने, जलदाय विभाग को पेयजल के इंतजाम करने सहित अन्य व्यवस्था करने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने मेला मजिस्ट्रेट को सर्कस, मौत का कुंआ, झूले आदि नहीं लगाने की अनुमति नहीं देने की बात कही. मेले में इस बार भी स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों की सेवा ली जाएगी.

11. सीकर जिला प्रशासन और श्री श्याम मन्दिर कमेटी मिलकर मेले की व्यवस्था सँभालते हैं.

जिसमे वाहनों की पार्किंग, रोडवेज बसें, स्वास्थ्य सेवायें, एम्बुलेंस, दवायें, बिजली, पानी, सीसी टीवी कैमरे

आदि का उचित प्रबंध किया जाता है. ताकि श्याम भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो.

 

खाटू श्याम मेले में इन पर रहेगी पूरी पाबंदी

खाटूश्याम मेला 2021 में डीजे साउंड पर प्रतिबंध लगाया गया है.

खाटू नगर में पार्किंग से लेकर सम्पूर्ण कस्बे में कोई भण्डारा नहीं लगाया जाएगा.

भंडारा संचालकों को पार्किंग की जगह छोड़नी होगी

Khatu Shyam Yatra 2021, खाटूश्याम यात्रा, खाटूश्याम यात्रा 2021 की जानकारी, खाटू श्याम मेला 2021, खाटू श्याम मेला कब है, खाटू श्याम फाल्गुन लक्की मेला 2021

यह भी पढ़े

खाटू श्याम मेला कब है

खाटू श्याम मेला 2021 मैं दर्शन करने के लिए

इन दिशानिर्देशों यह करनी होगी पालना

खाटू श्याम यात्रा 2021 खाटू श्याम का इतिहास और मंदिर की संपूर्ण जानकारी

खाटू श्याम बाबा की आरती

कब है फाल्गुन एकादशी जाने

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button