ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Newsलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

नींबू की चाय बनाने की विधि – Lemon Tea Recipe

Lemon Tea Recipe in Hindi

नींबू की चाय बनाने की विधि – Lemon Tea Recipe

चाय एकमात्र ऐसी चीज है  जो कि चाहे घर हो या ऑफिस हर जगह हर  व्यक्ति पीना पसंद करता ही है

और लगभग घरों में चाय रोजाना बनती ही है, चाय शरीर की तंदुरुस्ती और आलस को दूर करने का काम करती है ।

इसलिए हर आदमी रोजाना सुबह-सुबह चाय पीना पसंद करता है।

और बहुत से लोग नींबू की चाय पीना पसंद करते हैं क्योंकि नींबू की चाय पीना बहुत ही गुणकारी माना जाता है ।

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से सीखेंगे की नींबू की चाय कैसे बनाई जाती है

और नींबू की चाय में क्या-क्या सामान की आवश्यकता होती है पूरी विधि देखने के लिए पोस्ट को नीचे तक पूरा पढ़ें ।

नींबू की चाय बनाने का आसान विधि

Lemon Tea Recipe

जिस प्रकार काली चाय बनाई जाती है उसी प्रकार से नींबू की चाय बनाई जाती है

बस आपको काली चाय में नींबू का रस और डालना है

काली चाय में नींबू का रस डालते ही नींबू की चाय बन जाती है ।

काली चाय बनाने की विधि और नींबू की चाय बनाने की विधि एक ही तरीके की होती है,

सिर्फ आपको इतना सा परिवर्तन करना है कि काली चाय बनने के बाद आपको काली चाय में नींबू और डालना है ।

नींबू की चाय स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होती है

नींबू की चाय में बीमारियों से लड़ने की क्षमता होती है

और नींबू की चाय पीने से शरीर स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रहता है |

नींबू की चाय पीने से कई प्रकार की बीमारियां शरीर से दूर होती है,

नींबू की चाय बनाने की सामग्री

Lemon Tea Makers

  1. पानी
  2. चाय पत्ती
  3. चीनी
  4. नींबू 
  5. काली मिर्च
  6. लॉन्ग
  7. अदरक
  8. काला नमक
  9. सादा नमक

नींबू की चाय बनाने के लिए आपको ऊपर बताई गई सामग्री की आवश्यकता होगी |

ऐसे बनाएं नींबू की चाय

How to make lemon tea

सर्वप्रथम आपको एक बर्तन में पानी डालकर गैस पर चढ़ाना होगा ।

पानी गरम होने पर आपको चाय पत्ती डालनी है ।

चाय पत्ती डालने के बाद चाय पत्ती और पानी को अच्छी तरह से पकने दें।

चाय पत्ती गर्म पानी में अपना कलर अच्छी तरह से छोड़ दें उसके बाद आपको स्वाद के अनुसार चीनी डालना है।

चीनी डालने के बाद आपको चाय में अदरक एवं काली मिर्च को पीसकर डालना होगा ।

और फिर आपको  लॉन्ग और काला नमक एवं सादा नमक डालना होगा ।

चाय को अच्छे से पकने के बाद आपको चाय में नींबू का रस निचोड़ कर डालना है ।

नींबू डालने के बाद आपको लगभग 5 मिनट तक नींबू की चाय को पकने दें ।

चाय अच्छी तरह पकने के बाद चाय को गैस से नीचे उतार ले और कपड़े की मदद से या फिर चलनी की सहायता से छान ले ।

नींबू की चाय को हो सके जहां तक है कांच के गिलास में डालकर पीना चाहिए ।

आप इस तरह आसानी से मात्र 5 मिनट में नींबू की चाय बना सकते हो और नींबू की चाय पीने का आनंद उठा सकते हो।

हमने आपको नींबू की चाय बनाने का आसान तरीका अच्छे से समझाने का प्रयास किया है ।

यह भी पढ़ें :- ऐसे बनाए स्वादिष्ट चाय

यह भी पढे :- नींबू की अच्छी चाय एसे बनाए

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button