ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
सुविचार

लेटेस्ट सुविचार हिंदी – Letest Suvichar Hindi

लेटेस्ट सुविचार हिंदी – Letest Suvichar Hindi



हिन्दी बेस्ट सुविचार इन लेटेस्ट

“सर उठाकर फक्र से चलने की हसरत हो अगर
तो सीखिये गर्दन कहाँ कितनी झुकानी चाहिए”



लेटेस्ट सुविचार हिंदी

“शानदार रिश्ते चाहिए
तो उन्हें गहराई से निभाइये
लाजवाब मोती कभी किनारों पे नही मिलते”



सुविचार हिन्दी इन शिक्षा

जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है
कभी हंसती है तो कभी रुलाती है
पर जो हर हाल में खुश रहते है
जिंदगी उनके आगे सर झुकाती है”



 

पानी मर्यादा तोड़े तो विनाश
और वाणी मर्यादा तोड़े तो सर्वनाश
इसलिए हमेशा अपनी वाणी पर संयम रखो
निखर कर बिखर जाये वो कर्तव्य है
और जो बिखर कर निखर जाए वो व्यक्तित्व है
नाम और बदनाम में क्या फर्क है
नाम खुद कमाना पड़ता है
बदनामी लोग आपको कमा के देते है”



समजदार सुविचार हिन्दी

“जिस दिन हम ये समझ जायेंगे
कि सामने वाला गलत नहीं है
सिर्फ उसकी सोच हमसे अलग है
उस दिन जीवन से दुःख समाप्त हो जायेंगे”



 

“टूट जाता है गरीबी में वो रिश्ता जो खास होता है
हजारो यार बनते है जब पैसा पास होता है”



मोस्ट सुविचार

“जब हम रिश्तों के लिए वक़्त नहीं निकाल पाते
तो वक़्त हमारे बीच से रिश्ता निकाल देता है”



 

“जिंदगी के किसी भी रिश्ते में निखार
सिर्फ अच्छे समय में हाथ मिलाने से नहीं आता
बल्कि हालात और वक़्त नाज़ुक हो
तब दिल से हाथ थामने से आता है”



लेटेस्ट सुविचार इन हिन्दी

“संभाल कर चल नादान
ये इंसानों की बस्ती है
ये रब को भी आजमा लेते है
फिर तेरी क्या हस्ती है”



 

“अच्छा वक़्त सिर्फ उसी का होता है
जो कभी किसी का बुरा नहीं सोचते
सुख दुख तो अतिथि है ​
बारी बारी से आयेंगे चले जायेंगे
यदि वो नहीं आयेंगे तो हम​ अनुभव कहाँ से लायेंगे”



Best Hindi Suvichar

आँसू जानते है कौन अपना है
तभी तो अपनों के सामने टपक जाते है
मुस्कुराहट का क्या है
वह तो ग़ैरों से भी वफ़ा कर लेती है”



लेटेस्ट सुविचार हिंदी

जिनके पास अपने हैं
वो अपनों से झगड़ते हैं
जिनका कोई नहीं अपना
वो अपनों को तरसते हैं
कल न हम होंगे न गिला होगा
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिललिसा होगा
जो लम्हे हैं चलो हंसकर बिता लें
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा”



किस्मत पर सुविचार

“किस्मत और दिल की आपस में कभी नहीं बनती
जो लोग दिल में होते है वो किस्मत में नहीं होते”



 

“बक्श देते है भगवान उनको
जिनकी किस्मत खराब होती है
वो हरगिज नहीं बक्शे जाएंगे
जिनकी नियत खराब होती है”



समानता सुविचार

“हर किसी के अंदर
अपनी ताकत और अपनी कमज़ोरी होती है
मछली जंगल मे नहीं दौड सकती
और शेर पानी मे राजा नहीं बन सकता
इसलिए अहमियत सभी को देनी चाहिए”



Letest Suvichar Hindi

समय बहाकर ले जाता है
नाम और निशान
कोई हम में रह जाता है
कोई अहम में रह जाता है
बोल मीठे ना हों तो हिचकियाँ भी नहीं आती
घर बड़ा हो या छोटा अगर मिठास ना हो तो
इंसान क्या चींटियां भी नहीं आती”



 

हमारे साथ Telegram पर जुड़े Click Here
सरकारी भर्तियों की अपडेट Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करे ओर Whatsapp से अपना नाम ओर पता लिखकर भेजे  7878656697

 

रोजाना बेस्ट सुविचार पढ़ने के लिए यहा क्लिक करे

 

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button