ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
News

LIC Investment in Adani Latest News 2023, डूब रहा है एलआईसी का पैसा देखें पूरी अपडेट

LIC Investment in Adani

LIC Investment in Adani Latest News 2023, डूब रहा है एलआईसी का पैसा देखें पूरी अपडेट

LIC Investment in Adani: अडानी ग्रुप में एलआईसी का निवेश अब नेगेटिव में चला गया है। इससे पहले एलआईसी का निवेश अडानी के शेयरों में फायदे में था। गुरुवार को बाजार बंद होने के साथ ही अडानी के शेयरों में एलआईसी इन्वेस्टमेंट वैल्यू घटकर 27,000 करोड़ रुपये रह गई। पूरी खबर के लिए इस लेख को आखिर तक पढ़ें।

अडानी ग्रुप के शेयरों (Adani Group Shares) में बिकवाली हो रही है, शेयर बिकने की गति तेज होती जा रही है हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी अडानी के अधिकतर शेयरों में भारी बिकवाली दिख रही है। इससे देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) को भारी नुकसान हो रहा है। एलआईसी ने अडानी ग्रुप के शेयरों में काफी पैसा लगाया हुआ है। हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) के बाद से अडानी के शेयर औंधे मुह गिर रहे हैं। ऐसे में पहले तो अडानी में एलआईसी के निवेश का प्रॉफिट धीरे-धीरे उड़ता रहा और अब यह इन्वेस्टमेंट नेगेटिव हो गया है। यानी अब अडानी के शेयरों में एलआईसी घाटे में हैं।

अडानी के शेयरों में घाटे में एलआईसी

गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद अडानी के शेयरों में एलआईसी इन्वेस्टमेंट वैल्यू घटकर 27,000 करोड़ रुपये रह गई। एक्सचेंजों पर उपलब्ध एलआईसी के दिसंबर शेयरहोल्डिंग पैटर्न से डेटा विश्लेषण पर यह आंकडा निकला है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद 30 जनवरी को एलआईसी ने बताया था कि अडानी ग्रुप के शेयरों में इक्विटी और डेट के तहत दिसंबर के आखिर तक निवेश वैल्यू 35,917 करोड़ रुपये थी। उसने कहा था कि अडानी ग्रुप कंपनियों में शेयरों की कुल खरीद वैल्यू 30,127 करोड़ रुपये थी। वहीं, इस निवेश की 27 जनवरी को मार्केट वैल्यू 56,142 करोड़ रुपये थी।

अडानी ग्रुप को 146 अरब डॉलर का नुकसान

यूएस शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी को अडानी ग्रुप पर एक रिपोर्ट जारी की थी। इसमें अडानी ग्रुप के शेयरों को 85 फीसदी ओवरवैल्यूड बताया गया था। साथ ही ग्रुप पर शेयरों में हेरफेर का आरोप लगाया गया था। रिपोर्ट के बाद से अडानी क 10 लिस्टेड कंपनियों की मार्केट वैल्यू 146 अरब डॉलर या करीब 60 फीसदी गिर गई है। अडानी के शेयरों में गुरुवार की गिरावट के बाद से ग्रुप में एलआईसी का निवेश निगेटिव हो गया है। यानी अब एलआईसी को अडानी के शेयरों में घाटा है। यह आंकलन यह मानकर किया गया है कि 30 जनवरी के बाद से एलआईसी ने अडानी के शेयर खरीदे और बेचे नहीं हैं।

एलआईसी का अडानी ग्रुप में निवेश

एलआईसी के पास अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के 4,81,74,654 शेयर हैं। यह दिसंबर 2022 को कंपनी की कुल पेड अप कैपिटल का 4.23 फीसदी है। एलआईसी के पास दिसंबर तक अडानी पोर्ट्स में 9.14 फीसदी, अडानी ट्रांसमिशन में 3.65 फीसदी, अडानी ग्रीन में 1.28 फीसदी और अडानी टोटल गैस में 5.96 फीसदी हिस्सेदारी थी। 30 सितंबर 2022 तक एलआईसी का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 41.66 लाख करोड़ रुपये थे। इसके हिसाब से देखें तो यह निवेश एक फीसदी से भी कम है।

अडानी ग्रुप के शेयरों में आज भी गिरावट

अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर शुरुआती कारोबार में 5.98 फीसदी की गिरावट के साथ 1300 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, अडानी पोर्ट 0.28 फीसदी, अडानी पावर 4.60 फीसदी, अडानी ट्रांसमिशन 5 फीसदी, अडानी ग्रीन 5 फीसदी, अडानी टोटल 5 फीसदी और अडानी विल्मर 2.27 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा।

डिस्क्लेमर : यह जानकारी आपको सोशल मीडिया के माध्यम से लेकर बताई गई है। इसके लिए SearchDuniya.Com कोई दावा नहीं करती है।

ताजा खबरों की अपडेट के लिए Search Duniya से जुड़े

सभी सरकारी भर्तियों की अपडेट यहाँ देखे Click Here
सभी अपडेट Telegram पर पाने के लिए यहां क्लिक करें Click Here
सरकारी भर्तियों की अपडेट Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करे और Whatsapp से अपना नाम और पता लिखकर भेजे 7878656697

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button