ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
NewsTechnology News

Meesho se Paise kaise kamaye, Meesho से पैसे कैसे कमाए

Meesho से पैसे कैसे कमाए

Meesho se Paise kaise kamaye, Meesho से पैसे कैसे कमाए

आप लोगो ने हाल के दिनो में meesho का नाम तो ज़रूर सुना होगा क्योंकि पिछले एक दो वर्ष से इस ऐप ने
अपना कस्टमर बेस काफ़ी हद तक बढ़ा लिया है। आप meesho को एक शॉपिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर ही
जानते होंगे लेकिन आज हम जो आपको बताने जा रहे है उसके बाद आप हैरान हो जाएंगे कि आप meesho
ऐप के माध्यम से काफी सारा पैसा महीने भर में कमा सकते है, अगर आप भी उन तरीकों के बारे में जानना
चाहते है तो आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा।

Meesho क्या है?

सबसे पहले हम आपको बताते है कि meesho ऐप है क्या, तो meesho वैसे है तो एक शॉपिंग ऐप जहां से
आप अपने पसंदीदा समान को काफी कम रेट पर खरीद सकते है। Meesho ना सिर्फ आपको समान को
कम दाम में खरीदने का मौका देता है साथ ही साथ आप meesho ऐप के द्वारा reselling जैसी तकनीक को
यूज करके अच्छा खासा पैसा बना सकते है।

Meesho ऐप को डाउनलोड कैसे करे?

अगर आप यह जानना चाहते है कि आप अपने मोबाइल फोन में meesho ऐप को कैसे डाउनलोड करे तो
आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा,
● सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर को मोबाइल फोन में खोलना होगा।
● जिसके बाद सर्च टैब में आपको meesho शॉपिंग ऐप दर्ज करना होगा।
● जिसके बाद आपके सामने meesho ऐप का आइकन आ जाएगा।
● जिसके साइड में आपको इंस्टॉल का विकल्प दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना होगा।
● इस तरह से आप meesho ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करने में सक्षम हो जाएंगे।

Meesho की शुरुवात कब हुई ?

Meesho भारतीय कंपनी द्वारा बनाया गया एक e commerce और reselling प्लेटफॉर्म है। इस ऐप के
फाउंडर विदित आत्रे और संजीव बरनवाल है। जो पहले खुद reselling तकनीक का इस्तेमाल करके प्रोडक्ट
को ऑनलाइन ही बेचा करते थे। उसके बाद साल 2015 में उन्होंने इस Meesho ऐप को बनाया।

Meesho से पैसे कैसे कमाए

Meesho से पैसे कमाने के कई तरीके है जिसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने का
प्रयास करेंगे।

  • Reselling Product

आप meesho ऐप पर मौजूद प्रोडक्ट को resell करके भी पैसा कमा सकते हो, उसके लिए आपको सबसे
पहले कोई भी एक प्रोडक्ट को चुनना होगा जिसके बाद आपको उस प्रॉडक्ट के प्राइस में अपना मार्जिन
जोड़ना होगा और फिर उस प्रॉडक्ट की लिंक को अपने कस्टमर बेस या क्लाइंट को भेजना होगा, अगर
आपका क्लाइंट उसी लिंक से आपके द्वारा चिन्हित प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको अपना कमीशन
मिल जाता है। यह तरीका सबसे आम तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का meesho ऐप द्वारा।

  • Affiliate Marketing

आप meesho ऐप पर एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा भी पैसा कमा सकते है, उसके लिए आपको सबसे
पहले अपनी कैटेगरी को चुनना होगा जिसके बाद आपने आपके एफिलिएट लिंक के द्वारा लोगो को वो
प्रॉडक्ट खरीदने के लिए कहोगे, अगर कोई आपके एफिलिएट लिंक के द्वारा प्रॉडक्ट को खरीदता है तो
आपको आपका कमीशन प्राप्त हो जाता है। और आप इस माध्यम से भी पैसे कमाने में सक्षम हो जाते है।

  • Meesho Product Review

आप meesho ऐप पर मौजूद प्रोडक्ट का रिव्यू करके भी अपने किसी भी सोशल साइट या यूट्यूब पर डाल
सकते हो और फिर उसके माध्यम से भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो। ऐसा करने से आप दो तरफ से पैसे
कमा सकते हो, एक तो जब आप प्रोडक्ट की रिव्यू करोगे तो आप साथ में अपनी एफिलिएट आईडी जोड़

सकते हो जिसके बाद अगर कोई व्यक्ति उस लिंक के द्वारा वो प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको फायदा
मिलता है साथ ही साथ जब आप प्रोडक्ट के रिव्यू को यूट्यूब या ऑनलाइन किसी भी ब्लॉग पोस्ट पर
पब्लिश या अपलोड करते हो तो आपके पास गूगल एडसेंस के द्वारा पैसे कमाने का भी मौका मौजूद रहता
हैं।

Meesho हेल्पलाइन नंबर

अगर meesho ऐप का इस्तेमाल करते हुए आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आती है जिसमे
आपके ऑर्डर से लेकर आपके पेमेंट से जुड़ी सभी प्रकार की परेशानी का हल इस 08061799600
हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके समाधान निकलवा सकते है साथ ही साथ अगर आपको meesho की
ऑफिशियल ईमेल भी चाहिए तो हम आपको वो भी दे देते है, जो [email protected] है।

निष्कर्ष

आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया है कि आप इस प्रकार से
meesho ऐप के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमा सकते है, अगर आप इस टॉपिक से जुड़ा कोई और सवाल पूछना
चाहते है तो आप नीचे दिए गए कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button