Mortivational Hindi Suvichar, सुविचार पढ़े हिंदी में

Mortivational Hindi Suvichar, सुविचार पढ़े हिंदी में
SearchDuniya.Com |
आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सुविचार लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपके मन में आगे बढ़ने की प्रेरणा जाग उठेगी ।
Mortivational Suvichar
एक “इच्छा” कुछ नहीं बदलती,
लेकिन एक “निर्णय” कुछ बदलता है,
लेकिन एक “निश्चय” सब कुछ बदल देता है,,
तू खुद की खोज में निकल, तू किस लिए हताश है
तू चल तेरे वजूद की समय को भी तलाश है,,
जीतने का मज़ा तभी आता है,
जब सभी आपके हारने का इंतज़ार कर रहे हों,,
जिनमें अकेले चलने का होंसला होता हैं,
उनके पीछे एक दिन काफिला होता हैं,,
जिसके पास धैर्य है,
वह जो चाहे वह पा सकता है,,
में कभी हारता नहीं ,
या तो में जीतता हूँ ,
या फिर सीखता हूँ…..
ज़िंदगी जीना आसान नहीं होता;
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता;
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट;
पत्थर भी भगवान नहीं होता,,
जिंदगी में ख़त्म होने जैसा कुछ नहीं होता,
हमेशा एक नयी शुरवात, आपका इंतज़ार करती है,,
मेहनत इतनी खामोशी से करो,
कि सफलता शोर मचाये,,
जिससे कोई उम्मीद नही होती,
अक्सर वही लोग कमाल करते हैं,,
हर छोटा बदलाव बड़ी,
कामयाबी का हिस्सा होता है,,
जीतने वाला ही नहीं,
बल्कि कहां पर हारना है, ये जानने वाला भी महान होता है,,
जीवन मे सबसे बड़ी ख़ुशी, उस काम को करनें में है,
जिसे लोग कहते है कि, आप नहीं कर सकते,,
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं
हम वो सब कर सकते है,
जो हम सोच सकते है
और हम वो सब सोच सकते है,
जो आज तक हमने नहीं सोचा
सपने वो नहीं जो हम नींद में देखते है,
सपने वो है, जो हमको नींद नहीं आने देते,,
Mortivational Suvichar In Hindi
दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं,
क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए
तभी खुलते जब हम उसके बिल्कुल
करीब पहुँच जाते है,,
अभी तो इस बाज की असली
उड़ान बाकी है अभी तो इस परिंदे का
इम्तिहान बाकी है अभी अभी मैंने लांघा है
समुंदरों को……
अभी तो पूरा आसमान बाकि है…!!
अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो,
तो पहले सूरज की तरह जलना सीखो,,
विजेता से कभी नहीं पूछा जाएगा
की क्या उसने सच कहा था…??
जिंदगी तो अपने दम पर ही जी जाती है,
दूसरों के कन्धों पर तो सिर्फ जनाजे उठते हैं,,
जो भी हो जब आपको सोचना ही है,
तो कुछ बड़ा सोचिये,,
मै जानता था, कि अगर मै
फ़ैल हो जाता हूँ तो मुझे अफ़सोस
नहीं होगा, लेकिन एक चीज
जिसका मुझे अफ़सोस हो सकता है
वो है प्रयास ना करना,,
असफलता मुझे तब तक नहीं मिल सकती,
जब तक मेरी सफलता पाने की इच्छा
मजबूत होगी,,
इस बात से मतलब नहीं कि तुम कितनी धीरे चलते हो,
मतलब तो इस बात से है की तुम कभी रुकते नहीं,,
जब तक किसी काम को किया नहीं जाता,
तब तक वह असंभव लगता है,,
आप तब तक नहीं हार सकते ,
जब तक आप प्रयास करना नहीं छोड़ देते,,
अगर ज़िंदगी में कुछ पाना हो,
तो तरीके बदलो ……इरादे नहीं,,
अपने सपनों को जिन्दा रखिए,
अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई
तो इसका मतलब यह है कि
आपने जीते जी आत्महत्या कर ली,,
Powerfull Mortivational Suvichar In Hindi
जब कुछ सेकंड की मुस्कराहट से तस्वीर अच्छी आ सकती है,
तो हमेशा मुस्कुराते रहने से
जिंदगी अच्छी क्यों नहीं हो सकती,,
डर मुझे भी लगा फांसला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई मेरी मंज़िल
मेरा हौंसला देख कर……….
ख्वाहिश भले छोटी सी हो,
लेकिन उसे पूरा करने के लिए दिल जिद्दी होना चाहिए,,
समय दिखाई नहीं देता,
पर बहुत कुछ दिखा जाता है,,
Suvichar In Hindi
अगर एक बार आपने ठान लिया कि आप को जीतना है,
तो फिर आपको कोई नहीं रोक सकता,
फिर चाहे वो ओलंपिक की दौड़ हो या जीवन की दौड़,,
मन की ताक़त से बड़ी कोई ताक़त नहीं होती,
अगर किसी चीज को करने की ठान ली जाए,
तो कुछ भी असंबभव नहीं,,
बीता हुआ कल कभी बदला नहीं जा सकता,
लेकिन आने वाला कल हमेशा हमारे हाथ में होता है,,
मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जो रास्ते की कठिनाइयों की परवाह किए बिना
चलते रहते हैं,,
हमें जो मिला है हमारे भाग्य से ज्यादा मिला है,
यदि आपके पाँव में जूते नहीं तो अफ़सोस मत कीजिये,
दुनिया में कई लोगों के तो पांव ही नहीं,,