Mortivational Story: जो हर हाल में खुश रहते हैं, जिंदगी उन्हीं के आगे सर झुकाती हैं

Mortivational Story: जो हर हाल में खुश रहते हैं, जिंदगी उन्हीं के आगे सर झुकाती हैं
SearchDuniya.Com |
Mortivational Story In Hindi – यदि जीवन में एक रास्ता बंद हो जाए तो तो हमें दूसरा रास्ता ढूंढना चाहिए
जब आपका मन उदास हो तो क्या करें यह कहानी इसी बात की शिक्षा को लेकर है यह कहानी है एक प्रेमप्रकाश लडके को लेकर जो कॉलेज में नया नया एडमिशन लिया था और बहुत हंसी मजाक करता था उसकी वजह से पूरी क्लास हमेशा खुश रहती थी। अचानक से प्रेम प्रकाश कुछ दिनों से उदास रहने लगा उसके दोस्त कम होने लगे धीरे-धीरे क्लास में मायूसी छाने लगी। जब प्रेम प्रकाश को पूछा कि तुम मायूस क्यों रहते हो तो उसने बताया कि उसे एक लड़की पसंद आई थी जो अब उसका दिल तोड़कर चली गई है वह इसी बात को सोचकर परेशान रहता है। उसके अध्यापक व दोस्तों ने प्रेम प्रकाश को समझाया लेकिन कुछ बात नहीं बनी।
एक दिन अध्यापक ने प्रेम प्रकाश को अपने घर बुलाया और उसे कहा तुम नींबू पानी लेना पसंद करोगे प्रेम प्रकाश जी सर। जब अध्यापक नींबू पानी बना रहा था तो उसमें चीनी कम व नमक ज्यादा मात्रा डाल दिया जिससे कि नींबू पानी का स्वाद बिगड़ गया प्रेम प्रकाश ने कहा सर यह आपने क्या किया नींबू पानी का स्वाद बिगड़ गया है अध्यापक ने कहा क्या इसे फेंक दिया जाए।
प्रेम प्रकाश ने कहा नहीं सर इसमें नमक ज्यादा हो गया है
तो क्यों ना हम इसमें चीनी और मिला दी जाए,
जिससे कि इसका स्वाद ठीक हो जाए।
Mortivational Story In Hindi
अध्यापक ने कहा यही बात तो हम तुम्हें समझाना चाहते हैं कि तुम्हारे जीवन में नमक ज्यादा हो गया है,
तो क्यों ना चीनी मिलाकर इसे सही किया जा सकता है।
इस कहानी में नमक व चीनी का मतलब यह है जीवन में आए बुरे पलों को याद ना करें और आने वाले अच्छे पलों के बारे में सोचें या फिर जब आप का मन दुखी हो तो उस पल को याद करें जिस समय आप सबसे ज्यादा खुश थे।
कहानी से शिक्षा
इस कहानी से हमें यही शिक्षा मिलती है
कि हमें जीवन की हर परिस्थितियों से लड़ते हुए हमें खुश रहना चाहिए।
क्योंकि जिंदगी उन्हीं के आगे सर झुकाती है जो हर हाल में खुश रहते हैं।