Mortivational Story ख़ुद का परिचय, ख़ुद से कराओ तो अच्छा है

Mortivational Story ख़ुद का परिचय, ख़ुद से कराओ तो अच्छा है
SearchDuniya.Com |
Mortivational Story – आज हम आपके लिए एक ऐसी कहानी लेकर आए है जिसको पढ़ने के बाद आप अपने आप को एक सफल इंसान बना सकते हैं, इस कहानी को पढ़ने के बाद आपके मन में सकारात्मक ऊर्जा भर जाएगी और अपने लक्ष्य को पाने के लिए नई उम्मीद का जन्म होगा.
आप इस कहानी को पूरी जरूर पढ़ें.
Mortivational Story ख़ुद का परिचय, ख़ुद से कराओ तो अच्छा है
ख़ुद में रह कर ,
वक़्त बिताओ तो अच्छा है,
ख़ुद का परिचय,
ख़ुद से कराओ तो अच्छा है..!
इस दुनियाँ की भीड़ में,
चलने से तो बेहतर,
ख़ुद के साथ में,
घूमने जाओ तो अच्छा है..!
अपने घर के रोशन,
दीपक देख लिए अब,
ख़ुद के अन्दर,
दीप जलाओ तो अच्छा है..!
तेरी-मेरी इसकी-उसकी,
छोड़ो भी अब,
ख़ुद से ख़ुद की ,
शक्ल मिलाओ तो अच्छा है..!
जिस्म को महकाने में,
सारी उम्र काट ली,
रूह को अब अपनी,
महकाओ तो अच्छा है..!
दुनियाभर में घूम,
लिए हो जी भरके अब,
वापस ख़ुद में,
लौट के आओ तो अच्छा है..!
कहानी से शिक्षा- दुनिया को जानने से बेहतर है खुद को जानो दूसरों की तुलना कभी अपने आप से मत करो आप जैसे भी हैं बेहतर है बस आवश्यकता है, अपने आप को पहचानने की अपनी क्षमताओं को पहचानने की विश्वास करो अपने आप पर, और कर दिखाओ कुछ लोग ब्लॉक नहीं सर्च करें.
यह भी पढ़ें
-
Mortivational Suvichar In Hindi हिंदी में सुविचार पढ़ने के लिए क्लिक करें
-
Mortivational Suvichar जो आपकी जिंदगी बदल देंगे
-
Mortivational Story. जो हर हाल में खुश रहते हैं
-
जिंदगी उन्हीं के आगे सिर झुकाति है पढ़े पूरी स्टोरी
-
प्रेरणादायक सुविचार पढ़े जो आपको सकारात्मकता की ओर ले जाए
-
अपनी उम्मीद कभी मत हारना जानिए जीवन पर लिखी बेहतरीन कहानी
-
Mortivational Line जीवन में हमेशा ध्यान रखें इन बातों का