ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
शायरीसक्सेस स्टोरीसुविचार

Mortivational Story In Hindi, जीवन कभी खत्म नहीं होता

जीवन के संघर्ष और जीने की चाहत

Mortivational Story In Hindi || जीवन कभी खत्म नहीं होता l जीवन के संघर्ष और उपलब्धियों से जुड़ी कहानी || Mortivational Story In Hindi

SearchDuniya.Com

जीवन कभी खत्म नहीं होता और ना ही जीवन कभी एक जगह स्थिर रहता है जीवन एक यात्रा है

जो कि समय के साथ हमेशा निरंतर चलता रहता है l

जीवन क्या है और क्या है जीवन के संघर्ष

ईश्वर में हम सबको मानव शरीर प्रदान करते हैं इस धरती का सबसे समझदार इंसान बनाया है ईश्वर की सभी रचनाओं में मानव को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है, इस धरती पर सभी प्राणियों में सबसे अधिक बुद्धिमान व्यक्ति मानव ही होते हैं l

जीवन एक रहस्य है जिसे हमें सुलझाना होता है और जीवन में आने वाली कठिनाइयां और परेशानियां हमें

जीवन जीने का सुख और अनुभव प्रदान करती हैं.

और हमें इस संसार में किस प्रकार अपना जीवन यापन करना है किस प्रकार से रहना है प्रकृति से कैसा व्यवहार करना है यह सब कुछ सिखाती हैं क्यों न एक वास्तविक कला है जिसे गहराई से देखा जाए तो जीवन जीने के तरीके जीवन की कलाओं में ही  है l

यदि जीवन में चुनौतियां और संघर्ष ना आए तो ऐसे जीवन को जीने में क्या मजा जीवन को जीने का मजा तभी आता है जब जीवन में भरपूर चुनौतियां और संघर्ष हमारे सामने को हो और हम उनका सामना अपने विवेक बुद्धि और पूरी क्षमता के साथ करते हुए आगे बढ़े और अपने लक्ष्य को पाए l

जीवन के संघर्ष और जीने की चाहत

जीवन सुख और दुख का मिश्रण है जिस प्रकार दिन और रात होते हैं

उसी प्रकार जीवन में भी सुख के बाद दुख और दुख के बाद सुख आता है

कई लोग जीवन में आने वाले दुखों से परेशान होकर जीने की चाहत छोड़ने लगते हैं.

और कुछ लोग जेल में चाहे कितनी भी संघर्ष और परेशानियां आए

वह हमेशा उनका सामना करते हुए आगे बढ़ते हैं और अपना इतिहास खुद लिख पाते हैं l

Success Suvichar

सुविचार जो आपको जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दें

जीवन में यह बात हमेशा याद रखना जब टूटने लगे हौसले और हारने लगे हिम्मत और कुछ ना दिखाई दे

आपको रास्ता तो आपको यह सोचना है कि आप आज तक किनके लिए जीते आए हैं .

और इन उपलब्धियों को किनके लिए पाना चाहते हैं.

यदि आपने इन उपलब्धियों को नहीं पाया तो उनको कितना दुख होगा

यह हमेशा सोचना यह सोचने से आपके अंदर जोश और जुनून भर जाएगा

और आप उस लक्ष्य को निश्चित रूप से पा सकेंगे l

आप जीवन में करना क्या चाहते हैं

Mortivational Story In Hindi

दोस्तों जीवन में सफल होने के लिए और दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए आपको सबसे पहले यह सोचना है .

कि आप जीवन में करना क्या चाहते हैं आप किन ऊंचाइयों को छूना चाहते हैं.

इन सबको निश्चित करने के बाद आपको यह सोचना है कि आप जिस लक्ष्य को पाने का निश्चय किया है.

उस लक्ष्य को कैसे पाया जा सके उसे पाने के लिए आपको क्या करना होगा

उस लक्ष्य को कितने समय में पाना होगा उस लक्ष्य को पाने के बाद दुनिया में आपकी क्या पहचान होगी

इन विचारों के साथ ही आप जीवन में आगे और सकारात्मकता की ओर बढ़ सकते हैं l

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button