ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
News

सुलतानपुर में राहत की खबर – 85 फीसदी कोविड मरीज घटे, 777 एक्टिव केस

सुलतानपुर में राहत की खबर – 85 फीसदी कोविड मरीज घटे, 777 एक्टिव केस

सुलतानपुर से राहत की खबर | सुलतानपुर मे कोरोना केस होने लगे है कम पढे पूरी खबर

SearchDuniya.Com

सुलतानपुर में राहत की खबर – 85 फीसदी कोविड मरीज घटे, 777 एक्टिव केस

सुल्तानपुर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 85 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है। उच्च स्तर पर 4000 एक्टिव केस की संख्या अब 777 पर पहुंच गई है। जिलाधिकारी रवीश गुप्त बताते हैं कि उच्चतम स्तर पर 754 केस प्रतिदिन आने लगे थे, वो वर्तमान में 70 से 80 प्रतिदिन पर आ गया है, जबकि टेस्टिंग की संख्या पहले से और बढ़ा दी है । सुलतानपुर में कोरोना की दूसरी लहर अप्रैल 21 में आ गई। पंचायत चुनाव नामांकन के बाद से जिले में कोरोना बम धमाके होने लगे। इससे आम जनता और प्रशासन दोनों की मुश्किलें बढ़ गई। 19 अप्रैल को कोविड मरीज़ों का आंकड़ा जिले में 754 पहुंच गया। कोविड मरीजों का मृत्यु दर भी बढ़ गया ।

सुल्तानपुर जिले मे ऐसे बढ़े कोरोना मरीज

जिले में 31 मार्च को 2617 सैम्पल की रिपोर्ट में चार कोरोना मरीज मिले थे।

अप्रैल माह के शुरुआती में एक अप्रैल को 2347 सैम्पल में 20 व्यक्तियों को कोविड संक्रमित पाया गया था। 14 अप्रैल को यह संख्या 25 गुना बढ़ गई। 2090 सैम्पल में 265 कोरोना मरीज पाए गए। 15 अप्रैल को 2135 सैम्पल में 133 व्यक्तियों कोरोना पॉजिटिव मिले। 16 अप्रैल को 2286 सैम्पल में 309 कोरोना मरीज मिले।17 अप्रैल को 2176 सैम्पल में 224 कोविड संक्रमित मिले।18 अप्रैल को 1020 सैम्पल में 490 व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया।19 अप्रैल को 1575 सैम्पल में 754 व्यक्तियों को कोविड संक्रमित पाया गया। 21 अप्रैल 2643 सैंपल में 489 कोरोना मरीज मिले।एक माह बाद 19 मई को 2266 सैम्पल में 93 व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया ।

 

12 वेंटिलेटर का हो रहा संचालन

जिले में 50 बेड ट्रॉमा सेंटर लेवल 2 हास्पिटल में 12 वेंटीलेटर संचालित था।

उसमें सीएसआर के माध्यम से 50 बेड का ऑक्सीजन प्लांट लगवाया गया है।

इससे अस्पताल ऑक्सिजन के विषय मे मरीज व उनके तीमारदार आत्मनिर्भर हो सके ।

 

मरीज बढ्ने के साथ बधाई गई व्यवस्था

बढ़ते हुए रोगियों की संख्या को देखते हुए केएनआईटी में अतिरिक्त अस्पताल बनाया गया । जबकि कोविड एल 2 ने 50 बेड व जिला अस्पताल में 75 बेड पर आइसोलेशन सुविधा है। जहां पर इंट्रावेनस ट्रीटमेंट भी चलाया जा रहा है। वर्तमान में 200 बेड हैं और आवश्यकतानुसार 600 बेड तत्काल किये जा सकते हैं ।

 

स्थापित है कंट्रोल सेंटर

स्टेट ऑफ दी आर्ट इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेन्टर स्थापित किया गया है। सभी होम आइसोलेटेड मरीजों से दैनिक वार्ता एवं टेली चिकित्सा दी जाती है। साथ ही एडमिशन, एम्बुलेंस, रेफरल, उपचार आदि से जुड़ी समस्याओं का सिंगल विंडो समाधान भी यहाँ से सीधे होता है। सीसी टीवी के माध्यम से कोविड अस्पतालों पर कमांड सेन्टर सीधी निगाह रखता है ।

 

2500 टीमें रख रही है निगरानी

क्षेत्र में 1000 के लगभग निगरानी समिति एवं 2500 के लगभग जाँच टीमें भी लगातार भ्रमण कर के रोग के फैलाव पर नज़र एवं नियंत्रण रख रहे हैं। इनका अनुश्रवण जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारी गण फील्ड में उतर कर कर रहे हैं।

जिलाधिकारी गुप्ता कहते हैं कि जिले में 85 फीसदी कोविड मरीजों की संख्या घट गई है।

कोरोना के फैलाव पर नजर रखी जा रही है ।

 

यह भी पढे

सगढ़ सरकार ने कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों में किये आंशिक बदलाव

आज की ताजा खबरे ओर मुख्य समाचार हिन्दी मे पढे

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button