ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
NewsTechnology News

भारत में इन 4 जगहों पर छापे जाते हैं नोट, RBI निभाता है महत्वपूर्ण भूमिका

भारत में इन 4 जगहों पर छापे जाते हैं नोट, RBI निभाता है महत्वपूर्ण भूमिका

India Currency, India Currency In Hindi, India Currency 2021, भारतीय रुपया की कीमत,  इंडिया करेंसी और यूएस डॉलर की प्राइस

SearchDuniya.Com

भारत में इन 4 जगहों पर छापे जाते हैं नोट आरबीआई निभाता है महत्वपूर्ण भूमिका इन जगहों के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को शुरू से आखिर तक पूरा पढ़ें.

भारत में रुपया करेंसी का प्रचलन है जहां कागज के नोट और सिक्के दोनों करेंसी में शामिल है.

भारतीय करेंसी में 100 पैसों से मिलकर 1 रुपया बनता है.

देश के अंदर 1,2,5, 10 और अब तो 20 के सिक्के भी चलते हैं.

इसके अलावा कागज के 10,20,50, 100 और 2000 के नोट भी चलते हैं. भारत में मुद्रा जारी करना भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नियंत्रित किया जाता है. रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया में मुद्रा का मैनेजमेंट करता है और भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के आधार पर मुद्रा मैनेजमेंट की भूमिका निभाता है.

भारत में रुपया शब्द का इतिहास

ऐसा कहा जाता है कि भारत में रुपया शब्द का इस्तेमाल भारत में शेर शाह सूरी ने अपने शासन के दौरान किया था. जिसका भारत में शासन 1540 ई से 1545 ई तक रहा.

रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में पहला वाटर मार्क वाला नोट 1861 में छपा था.

भारतीय नोट पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 15 भाषाओं का इस्तेमाल होता है.

भारत में इन 4 जगहों पर छापे जाते हैं नोट ( India Currency )

भारत में 4 जगहों पर नोट छपते हैं भारत में नोट प्रेस देवास (मध्य प्रदेश),

नासिक (महाराष्ट्र), सालबोनी (पश्चिम बंगाल) और मैसूर (कर्नाटक) में हैं.

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में सरकार द्वारा संचालित एक सुरक्षा पेपर मिल है. यहीं से भारत की सभी 4 प्रेसों के लिए नोट बनने में इस्तेमाल होने वाले विशेष मुद्रा कागज की आपूर्ति की जाती है.

नोटों पर प्रयोग की जाने वाली स्याही

रिपोर्टस के अनुसार मध्यप्रदेश के देवास में लगभग 265 करोड़ छपते हैं.

जिसमें 20, 50, 100, 500 रुपए के नोट शामिल है.

इसके अलावा नोटो पर इस्तेमाल होने वाली स्याही का भी उत्पादन देवास में  किया जाता है.

यह भी पढ़े

रूपये की जानकारी Wikipedia

अगर आप SBI का डेबिट कार्ड यूज करते है तो जाने उससे जुडी ये खास जानकारी

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button