Rajasthan Board Special Exam: परिणामों से असंतुष्ट छात्रों के लिए 12 अगस्त से विशेष परीक्षा

Rajasthan Board Special Exam: परिणामों से असंतुष्ट छात्रों के लिए 12 अगस्त से विशेष परीक्षा
SearchDuniya.Com |
Rajasthan Board Special Exam: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परिणामों से असंतुष्ट छात्रों के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा के तारीखों की घोषणा कर दी है। जानकारी के अनुसार परीक्षा 12 अगस्त से शुरू होगी।
Rajasthan Board Special Exam
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परिणामों से असंतुष्ट छात्रों के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा के तारीखों की घोषणा कर दी है। जानकारी के अनुसार परीक्षा 12 अगस्त से शुरू होगी। जिसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। विद्यार्थी 4 अगस्त तक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें की जो विद्यार्थी इस विशेष परीक्षा में शामिल होंगे, उनका पूर्व में जारी रिजल्ट निरस्त कर दिया जाएगा. साथ ही उन्हें यह शपथ पत्र भी देना होगा की वह परीक्षा में उपस्थित होना चाहते हैं।
Rajasthan Board Special Exam
इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते राजस्थान बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं जिसके बाद वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर परिणाम तैयार किए गए थे। बोर्ड ने पहले से ये स्पष्ट कर दिया था की वैकल्पिक मूल्यांकन नीति आधारित परिणामों से असंतुष्ट छात्रों को लिखित परीक्षा देने का विकल्प मिलेगा।
Rajasthan Board Special Exam: 30 जुलाई को आया था 10वीं का रिजल्ट
इससे पहले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने 30 जुलाई को 10वीं का और 24 जुलाई को 12वीं का रिजल्ट जारी किया था। इस वर्ष 12वीं का पास प्रतिशत 99.97% रहा, जिसमें साइंस स्ट्रीम का 99.48%, आर्ट्स का 99.19% और कॉमर्स का 99.73% पास प्रतिशत था। वहीं 10वीं के 99.56 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की है। यह पिछले साल की तुलना में लगभग 19% की छलांग है। जब 12 लाख छात्रों में से 80.64 फीसदी ने परीक्षा पास की थी।
ये भी पढ़े