ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Education

Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2021 Notification जारी –

Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2021 Notification जारी –

Rajasthan Computer Teacher Recruitment 2021


Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2021 || Rajasthan Computer Teacher Recruitment 2021|| RPSC Computer Teacher Vacancy 2021 Notification || Computer Teacher Vacancy Rajasthan 2021 Qualification || Computer Teacher Vacancy in Govts Schools 2021


Computer Teacher Vacancy 2021

राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक भर्ती 2021

Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2021 : राजस्थान के कंप्यूटर शिक्षकों  (Computer Teacher) के लिए खुश खबरी है| राजस्थान में अब कंप्यूटर शिक्षक (Computer Teacher) के लिए 10453 पदों पर होगी भर्ती. कंप्यूटर अनुदेशकों की यह भर्ती नियमित होगी. राजस्थान में कंप्यूटर शिक्षकों के लिए 10 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती.  राजस्थान में पहली बार होगी कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती को स्थायी भर्ती करने की सहमति वित्त विभाग से मिल चुकी है। आने वाले हफ़्ते में Rajasthan Computer Teacher Bharti Syllabus जारी कर आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक (Computer Teacher) के बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक की 9862 और वरिष्ठ कंप्यूटर आंसर की 593 पदों के लिए भर्ती की जाएगी.

राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक भर्ती की पूरी जानकारी-

Name of the Authority
RSMSSB
Posts Name
Computer Teacher
Total Post
10000+
Mode of Application
Online
Form Start Date
November 2021
Exam Date 
Update Soon
Work Location 
Rajasthan
Form Apply Last Date 
November 2021
Official Website 
www.rpsc.rajasthan.gov.in

Computer Teacher Vacancy 2021 Latest News

राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक भर्ती 2021 से बड़ी खबर

Rajasthan Computer Teacher Recruitment 2021: राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती 2021 का विस्तृत पाठ्यक्रम भी जारी कर दिया गया है | वित् विभाग ने कम्यूटर अनुदेशक भर्ती को स्थाई भर्ती करने की सहमति दे दी है |

Rajasthan Computer Teacher Vacancy in Govts Schools 2021

Computer Teacher Vacancy in Govts Schools 2021: राजस्थान में कंप्यूटर शिक्षकों के 10,453 पदों पर अब नियमित भर्ती होगी. स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार शिक्षा विभाग में कुल 9862 बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक तथा 591 वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के पद सृजित होंगे. वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के कुल पदों में से 75% पद सीधी भर्ती तथा 25% पद विभाग में कार्यरत बेसिक कंप्यूटर अनुदेशकों में से संवीक्षा परीक्षा उत्तीर्ण करने पर पदोन्नति के माध्यम से भरे जाएंगे. संविदा नियुक्ति के दौरान बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक को पारिश्रमिक के रूप में 18500 प्रतिमाह, वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक को 23700 प्रति माह तथा पदोन्नति पर आने वाले वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक को 33800 प्रति माह देय होंगे. अधिक जानकारी के लिए Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2021 Notification PDF देखें.

Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2021 Online Form Date

Notification Release Date
18 October 2021
Start Date of Online Form Registration
October 2021 Last Week
Last Date of Online Form
November 2021
Computer Teacher Exam Date
Update soon

 

Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2021 Eligibility Criteria

राजस्थान Computer Teacher Vacancy 2021 के पदो के लिए Online Form भरते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जिसके अनुसार आप अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इस पद के लिए पात्रता मानदंड प्राधिकरण द्वारा तय किया गया है जो इस प्रकार है

Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2021 Age Limit

इस पद के लिए प्राधिकरण द्वारा कुछ आयु निर्धारित की गई है, जिसके अनुसार आप अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं। इस पद के लिए आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है और अधिकतम आयु के बारे में अधिक जानकारी के लिये Official Notification देंखे ।जानकारी के अनुसार आयु में छूट केवल ओबीसी/एसटी/एससी/पीडब्ल्यूडी को ही दी जाएगी।

  • Candidate Should Have Age Minimum 20 Year to 25 Year .
  • Age Relaxation: for SC/ST candidates 05 years, 03 years for OBC candidates 10 years 40% or more than 40% PWD

Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2021 Qualification

Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2021 Qualification: यदि आपके पास मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर में कोई भी डिग्री है. तो आप Rajasthan Computer Teacher Bharti 2021 के लिए Online Registration कर सकते हैं. पहले जिन विद्यार्थियों ने RSCIT कर रखा था. उन्हें भी Computer Teacher Vacancy 2021 में सम्मिलित करने की मांग उठी थी. लेकिन विरोध के बाद RSCIT वालों को सम्मिलित करने से मना कर दिया है. अब जिनके पास कंप्यूटर में डिग्री होगी, वही Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. BCA, MCA, BBA, MSC IT, B. Tech, Graduation in Computer Science. शैक्षणिक योग्यता के बारे में अधिक जानकारी आपको Official Notification के माध्यम से देंख सकते है।.

Basics Computer Teacher (3rd Garde Teacher) Educational Qualification

  • कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर इंजीनियरिंग / कंप्यूटर एप्लीकेशन / सीएस के साथ इलेक्ट्रॉनिक, कम्युनिकेशन और IT में बैचलर डिग्री। या
  • कंप्यूटर इंजीनियरिंग में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा। या
  • राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान / DOACC द्वारा संचालित “ओ” स्तर या उच्च स्तरीय प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम के साथ स्नातक। या
  • कंप्यूटर ऑपरेटर या प्रोग्रामिंग असिस्टेंट COPA / डेटा प्रोग्रामिंग और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर DPCS के साथ स्नातक। या
  • आवेदकों को देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए। या
    हिंदी और अंग्रेजी दोनों की टंकण गति 20 शब्द प्रति मिनट।

Basics Computer Teacher (2nd Garde Teacher) Educational Qualification

  • बीई/बी.टेक./एमएससी। भारत में कानून द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सूचना प्रौद्योगिकी या कंप्यूटर विज्ञान या इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार या एमसीए में या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता। या
  • एम.टेक. भारत में कानून द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सूचना प्रौद्योगिकी या कंप्यूटर विज्ञान या इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में डिग्री या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता। या
  • भारत में कानून द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से एमबीए (आईटी) या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता।
  • देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान

Rajasthan Computer Teacher Recruitment Selection Process

Selection Process: computer school lecturer के पदों पर 50 फीसदी सीधी भर्ती और 50 फीसदी पदों पर पदोन्नति का प्रस्ताव रखा गया है. इस पद के लिए कंप्यूटर विज्ञान या सूचना प्रौद्योगिकी में PG योग्यता और द्वितीय श्रेणी कंप्यूटर शिक्षक के रूप में 3 साल के अनुभव की योग्यता रखने का फिलहाल प्रस्ताव दिया गया है.

  • Written Exam
  • Final Cut
  • Document Check.

Rajasthan Computer Teacher Bharti Application Fee

Online Application Fee: RPSC Computer Teacher Vacancy 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड (डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग, या UPI) या CSC और E Mitra के माध्यम से शुल्क का भुगतान करना होगा। SC, ST, OBC, EWS, MBC, UR पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क अलग-अलग होगा। पीएच उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले इस फॉर्म को भर सकते हैं।

Category 
Fee
For General/OBC (Creamy Layer)
Rs 350/-
For BC/OBC (Non Creamy Layer)
Rs 250/-
For SC/ST candidates
Rs 150/–

 

Rajasthan Computer Teacher vacancy Apply Online

  • Computer Teacher Bharti 2021 के आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो ध्यान दे आपको ऑनलाइन अप्लाई करने के लिय आपको www.rpsc.rajasthan.gov.in. की आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाकर अपना वैलिड ईमेल और पासवर्ड डाले।
  • उमेदवार अपना नाम, पता, जन्मतिथि, व शिक्षा प्रमाण पर सबमिट करे।
  • आपको ऑनलाइन फीस पेय करने होगी जो की आप क्रेडिट, कार्ड डेबिट, नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है।
  • ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने के बाद फॉर्म की प्रतिलिपि निकल ले।

Rajasthan Computer Teacher Bharti Syllabus & Exam Pattern

Subject
Weightage
Aptitude Reasoning
10%
Rajasthan GK ( Geography , Arts And Culture , History )
10%
Current Affairs 
10%
Computer Knowledge 
70%
Total 
100 %

 

Rajasthan Computer Teacher Bharti 2021 Salary

  • Basics Computer Teacher (3rd Garde Teacher) :- Rs 18500/-
  • Various Computer Teacher (2nd Garde Teacher) :- Rs 23700/-

 

Rajasthan Computer Teacher Vacancy Important Link

Rajasthan Computer Teacher Bharti 2021 Apply Online
Click Here (Coming Soon)
Rajasthan Computer Teacher Bharti 2021 Notification
Click Here
Rajasthan Computer Teacher Recruitment Official Website
Click Here
Search duniya Hpme Page
Click Here

 

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button