Realme व Redme के तीन सस्ते और शानदार स्मार्टफोन के बारे में जाने
रियलमी के सस्ते दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन की जानकारी, रेडमी के दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन
Redme New Mobile, Realme Ka Top New Mobile
SearchDuniya.Com |
किस आर्टिकल में हम आपको Realme व Redme के टॉप मॉडल व सस्ते स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे और साथ ही यह भी जानेंगे कि हाल ही में रियलमी और रेडमी ने कौन से सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च किया है और इन स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स क्या होंगे पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से आखिर तक पढ़े
Realme व Redme के तीन सस्ते और शानदार स्मार्टफोन के बारे में जाने
आइए अब हम जानते हैं रियलमी व रेडमी के 3 सबसे सस्ते व दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन के बारे में जिनकी कीमत 15000 से कम है.
इन स्मार्टफोन की खासियत यह है कि इनके फीचर्स व क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जा सकता.
Realme Narzo 20 Pro SmartPhone
Narzo 20 Pro जो की रियलमी ब्रैंड का फोन है. realme के इस फोन की खास बात ये है कि ये 65W के फ़ास्ट चार्जिंग, भरोसेमंद क्वाड कैमरा, शानदार डिस्प्ले के साथ आता है. एक बार तो यकीन करना मुश्किल हो जाता है की ये एक बजट फ़ोन है. मीडियटेक Helio G95 प्रोसेसर के साथ दमदार cpu के बदौलत ये फोन 15,000 सेगमेंट में सबसे टॉप पर है.
Realme Narzo20 Pro 13,999 रुपये में
(6GB, 64 GB) फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है.
जिन लोगों को गेम खेलने का काफी शौक होता है वह लोग इस फोन को लेना ज्यादा पसंद करते हैं.
क्योंकि इस फोन में आपको स्मूथ एक्सपीरिएंस देगा और साथ में 30 मिनट के अंदर
आप इसके 4500mAH बैटरी तक फुल चार्ज कर सकते है. और इन्ही खूबियों के चलते ये टॉप पर बना है.
Redmi 9 Prime
रेडमी का 9 प्राइम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है. इस फोन में 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी दी गई है, जिससे ये इस सेगमेंट की दूसरी पसंद बन जाती है. मोबाइल गेम के शौकीन लोगो के लिए थोड़ा सा ये निराश करती है क्योंकि ग्राफ़िक्स का डिस्प्ले सही नहीं होता. इसका 12 मेगापिक्सल कैमरा सुनने में भले ही कम लगे लेकिन दिन की रौशनी में भी कैमरा हर कलर को बहुत ही शानदार कैप्चर करता है. रोजाना का काम जैसे सोशल मीडिया ब्राउज़ करना या फिल्म देखने के लिए भी ये मोबाइल बहुत अच्छा है. Redmi 9 Prime 9,499 रुपये (4GB, 64 GB) अमेज़न पर उपलब्ध है.
Redmi Note 9 New Mobile
रेडमी नोट 9, शियोमी के मशहूर नोट सीरीज़ का फोन है और अपने ही 2 अलग मॉडस Pro और Pro Max से थोड़ा सा कम तकनीक के साथ आता है, लेकिन 15000 सेगमेंट के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. आप इस पर अपने दिनचर्या के काम जैसे की सोशल मीडिया ब्राउज करना और फिल्म देखना बड़े ही आराम से कर सकते है, MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के चलते मोबाइल गेम के शौक़ीन लोगो को भी ये मोबाइल काफी पसंद आता है, क्योंकि इसका ग्राफ़िक्स काफी अच्छा है. इसकी बैटरी 5000mAh की है जो आराम से पुरे दिन चलने के लिए काफी है. Redmi Note 9 12,999 रुपये ( (4 GB, 64 GB) अमेज़न पर उपलब्ध है.