
राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा ( रीट ) 2021 का सिलेबस
SearchDuniya.Com |
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट ) 2021 का सिलेबस जानिए
राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा ( Reet ) 2021 का सिलेबस जारी किया गया है जिसके अंदर राजस्थान के इतिहास सहित बीमा और बैंकिंग से जुड़े टॉपिक्स को भी रीट के सिलेबस में शामिल किया गया है.
Reet Pariksha 2021 Syllabus ( Reet परीक्षा का सिलेबस )
Reet Exam के सिलेबस में क्या-क्या बदलाव किए गए हैं और कौनसे नए टॉपिक जोड़े गए हैं.
आदि की पूरी जानकारी नीचे बताई गई है.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट 2021 का सिलेबस सोमवार को जारी किया गया है
रीट लेवल 2 के चौथे खंड सामाजिक अध्ययन में भारत और राजस्थान के इतिहास के साथ बीमा और बैंकिंग प्रणाली के ज्ञान को भी देखा जाएगा.
बोर्ड द्वारा कक्षा 6 से 8 तक के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का
सिलेबस अलग से जारी किया गया है. प्रश्न पत्र सेकंड और चौथा सेक्शन कुल 60 अंकों का होगा.
इसमें कुल 60 सवाल पूछे जाएंगे.
सामाजिक अध्ययन के शिक्षण में भारतीय सभ्यता संस्कृति और समाज जिसमें सिंधु घाटी सभ्यता, वैदिक संस्कृति, जैन और बौद्ध धर्म, महाजनपद काल को शामिल किया गया है इसके बाद मौर्य, गुप्त साम्राज्य और गुप्तोत्तर काल को लिया गया है.
मध्यकाल एवं आधुनिक काल के तहत अभ्यार्थियों को भक्ति और सूफी आंदोलन,
मुगल राजपूत संबंध मुगल प्रशासन भारतीय राज्यों के प्रति ब्रिटिश नीति 1857 की क्रांति भारतीय अर्थव्यवस्था पर ब्रिटिश प्रभाव जनजागरण एवं सामाजिक सिद्धांत भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन ( 1885-1947 ) तक को शामिल किया गया है.
Reet Exam Ka Syllabus ( रीट की परीक्षा का सिलेबस )
ऊपर बताए गए टॉपिक्स के अलावा रीट परीक्षा 2021 में इनको भी शामिल किया गया है,
जैसे कि भारतीय संविधान और लोकतंत्र सरकार के गठन व कामकाज के बारे में भी सवाल पूछे जाएंगे इसके साथ ही पृथ्वी एवं हमारा पर्यावरण,
भारत का भूगोल और संसाधनों से संबंधित सवाल भी आएंगे.
यह भी पढ़ें
रीट ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू जाने पूरी डिटेल
Reet परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन देखें पूरी जानकारी
#Reet-Exam-Date, reet-exam-date-2021, reet-pariksha-form-online, #reet-syllabus-download