ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
EducationNews

Sarkari Naukari 2021, 12वीं पास बन सकते हैं शिक्षक, जाने पूरी डिटेल

Sarkari Naukari 2021, 12वीं पास बन सकते हैं शिक्षक, जाने पूरी डिटेल

Sarkari naukri 2021 : गुजरात में प्राइमरी और जूनियर स्कूलों के लिए विद्या सहायक पदों पर भर्तियां हो रही हैं. 12वीं पास होने के साथ डीएलएड जैसे कोर्स करने वाले युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का अच्छा अवसर है.

SearchDuniya.Com

Sarkari Naukari 2021 – 12वीं पास बन सकते हैं शिक्षक इस भर्ती की पूरी जानकारी नीचे बताई गई है आवेदन प्रक्रिया क्या होगी, आवश्यक दस्तावेज क्या होंगे, भर्ती में चयन किस प्रकार होगा आदि की पूरी जानकारी पढ़ें.

सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए गुजरात में भर्तियां निकली है. गुजरात स्टेट प्राइमरी एजुकेशन सेलेक्शन कमीशन ने विद्या सहायक के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके तहत कुल 600 विद्या सहायकों की भर्ती होगी. इसें से 385 पद पहली से पांचवीं कक्षा और 145 पद छठवीं से आठवीं कक्षा तक के लिए हैं. अभ्यर्थी इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट vsb.dpegujarat.in पर विजिट करके आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं.

इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 अप्रैल से जारी है.

इसकी अंतिम तिथि 19 अप्रैल है.

गुजरात में विद्या सहायक भर्ती 2021 की जानकारी

पहली से पांचवीं तक के लिए- जनरल- 42, एससी- 41, एसटी- 213, एसईबीसी-49, ईडब्लूएस- 40

कक्षा छठवीं से आठवीं तक के लिए – मैथ्स और साइंस- जनरल- 6, एससी- 10, एसटी-101, ईडब्लूएस- 13

लैंग्वेज- जनरल- 06, एससी- 04, एसटी- 32, ईडब्लूएस- 05

सोशल साइंस- जनरल- 01, एससी-00, एसटी-10, ईडब्लूएस- 03

वेतनमान- 19,950 रुपये प्रति माह पहले पाचं साल तक.

शैक्षिक योग्यता – विद्या सहायक प्राइमरी स्कूल- 12वीं पास होने के साथ पीटीसी/ दो दो वर्षीय डीएलएड कोर्स या चार साल का बीएलएड या फिर दो साल का डिप्लोमा इन एजुकेशन, टीईटी-I पास होना चाहिए.

विद्या सहायक छठवीं से आठवीं तक के लिए

मैथ्स और साइंस के लिए बीएससी व पीसीटी/डीएलएड या न्यूनतम 45% अंकों के साथ बीएससी होना चाहिए.

साथ में एक वर्ष का बीएड कोर्स या साइंस विषयों के साथ 12वीं न्यूनतम 50% अंकों के साथ और चार वर्षीय बीएलएड कोर्स होना चाहिए.

विद्या सहायक लैंग्वेज- बीएएड और पीससीटी/डीएलएड होना चाहिए.

विद्या सहायक सोशल साइंस- बीएएड/बीकॉमएड या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.

 

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button