ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
News

School Reopen Guidelines: कब से खुलेंगे स्कूल, जाने राज्यो की ताजा गाइडलाइंस

School Reopen Guidelines: कब से खुलेंगे स्कूल, जाने राज्यो की ताजा गाइडलाइंस

SearchDuniya.Com

School Kab Khulenge 2021: गुजरात, पंजाब, मध्‍य प्रदेश, ओडिशा समेत कुछ राज्‍यों में 26 जुलाई से सीनियर क्‍लासेज के स्‍कूल खुल रहे हैं । राजस्थान मे कब खुलेंगे स्कूल जाने पूरी जानकारी सभी राज्यो की ।

School Reopen Guidelines, कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के धीमा पड़ने पर राज्‍य स्‍कूल खोलने की तरफ बढ़ रहे हैं। कम से कम 12 राज्‍यों में या तो स्‍कूल खुल चुके हैं या प्रक्रिया चल रही है । इनमें बिहार, गुजरात, मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, छत्‍तीसगढ़ जैसे राज्‍य शामिल हैं। अधिकतर जगह शुरू में कक्षा 10-12 के स्‍टूडेंट्स के लिए 50% अटेंडेंस के साथ स्‍कूल खोले जा रहे हैं । इसके अलावा भी कुछ नियम तय किए गए हैं जिनका पालन स्‍कूल खुलने के बाद जरूरी होगा ।

पिछले दिनों इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कहा कि बच्‍चे कोविड-19 से लड़ने में कहीं ज्‍यादा सक्षम हैं । कई राज्‍यों ने इसी का हवाला देकर स्‍कूल खोलने की बात कही है । आइए जानते हैं विभिन्‍न राज्‍यों स्‍कूल खोलने को लेकर ताजा स्थिति क्‍या है ।

(School Reopen Guidelines ) राजस्‍थान : 2 अगस्‍त से खुल जाएंगे सारे स्‍कूल

राजस्‍थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने गुरुवार को कहा कि राज्‍य में सभी स्‍कूल 2 अगस्‍त से खुल जाएंगे । उन्‍होंने कैबिनट बैठक के बाद स्‍कूल खुलने की जानकारी दी । अधिकारियों के मुताबिक, गाइडलाइंस जल्‍द ही गृह विभाग की तरफ से जारी की जाएंगी । अभी कोचिंग संस्‍थानों और यूनविर्सिटीज को खोलने पर फैसला नहीं हुआ है ।

गुजरात: 26 जुलाई से खुलेंगे हायर सेकेंडरी स्‍कूल

राज्‍य में पिछले हफ्ते (15 जुलाई) कक्षा 12 और कॉलेजेस को ऑफलाइन क्‍लासेज शुरू करने की अनुमति दी जा चुकी है । गुरुवार को गुजरात सरकार ने कहा कि 26 जुलाई से कक्षा 9-11 की क्‍लासेज भी शुरू हो जाएंगी । अभी 50% अटेंडेंस (अनिवार्य नहीं) रखी जाएगी और स्‍टूडेंट्स को पैरंट्स से अप्रूवल के बाद ही स्‍कूल में एंट्री मिलेगी । सभी स्‍कूल के स्‍टाफ को वैक्‍सीन की कम से कम एक डोज जरूरी लगी होनी चाहिए ।

मध्‍य प्रदेश: 26 जुलाई से खुलने हैं स्‍कूल, SOP नहीं आई

मध्‍य प्रदेश में कक्षा 11 और 12 की क्‍लासेज और हॉस्‍टल 26 जुलाई से खोलने का फैसला हुआ है। कक्षा 9 और 10 के स्‍टूडेंट्स की खातिर स्‍कूल 5 अगस्‍त से खुलेंगे मगर पैरंट्स की सहमति जरूरी होगी । अभी 50% अटेंडेंस के साथ स्‍कूल खुलेंगे और हफ्ते में चार दिन क्‍लासेज चलेंगी । हालांकि अभी तक कोविड SOP जारी नहीं हो पाई है । भोपाल में अगले सोमवार से स्‍कूल खुलेंगे, इसपर सस्‍पेंस है ।

बिहार: अगस्‍त से शुरू होगी जूनियर्स की पढ़ाई

बिहार में कक्षा 1 से 10 तक के सभी स्‍कूलों को अगस्‍त के दूसरे सप्‍ताह से खोला जा सकता है । राज्‍य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि स्थितियां अनुकल रहीं तो अगस्‍त के दूसरे सप्‍ताह से स्‍कूल खोलने की खातिर आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में फैसला लिया जाएगा । सीनियर क्‍लासेज के स्‍कूल पहले ही खुल चुके हैं ।

हिमाचल प्रदेश: 2 अगस्त से स्‍कूल खोलने की हो रही तैयारी

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट ने भी अगले महीने से स्‍कूल खोलने का फैसला क‍िया है । हालांकि 2 अगस्‍त से कक्षा 10-12 तक के स्‍कूल ही खुलेंगे। कोविड-19 से जुड़ी सभी सावधानियों का पालन होगा । कक्षा 5 से 8 तक के स्‍टूडेंट्स को भी अपने डाउट्स क्लियर करने के लिए 2 अगस्‍त से स्‍कूल आने की इजाजत होगी । राज्‍य में कोचिंग, ट्यूशन और ट्रेनिंग संस्‍थानों को 26 जुलाई से खोल दिया जाएगा ।

छत्‍तीसगढ़ में भी 2 अगस्‍त से खुल रहे स्‍कूल

छत्‍तीसगढ़ ने 2 अगस्‍त से कक्षा 10 और 12 के स्‍कूल खुल जाएंगे । अभी 50% अटेंडेंस की अनुमति होगी । कॉलेज भी इसी तारीख से खुलेंगे । स्‍टूडेंट्स को ऑल्‍टरनेट डेज पर क्‍लासेज के लिए बुलाया जाएगा । हालांकि यह अनिवार्य नहीं होंगी । पैरेंट्स की अनुमति जरूरी होगी । सभी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स (ITIs) भी 2 अगस्‍त से खुलेंगे ।

पंजाब: कक्षा 10-12 के स्‍कूल खोलने की इजाजत

पंजाब में 26 जुलाई से कक्षा 10, 11 और 12 के स्‍कूल खुल रहे हैं । हालांकि सिर्फ उन्‍हीं टीचर्स और स्‍टाफ को स्‍कूल में एंट्री मिलेगी जो पूरी तरह वैक्‍सीनेट हो चुके होंगे । स्‍टूडेंट्स स्‍कूल आएं या नहीं, इसपर पैरंट्स का निर्णय अंतिम होगा  अगर हालात काबू में रहते हैं तो बाकी क्‍लासेज को 2 अगस्‍त से खोला जा सकता है ।

आंध्र प्रदेश में 16 अगस्‍त से खुलेंगे स्‍कूल

आंध्र प्रदेश सरकार ने बुधवार को कहा कि 16 अगस्‍त से स्‍कूल खोल दिए जाएंगे । अभी यहां पर टीचर्स ही ऑल्‍टरनेट डे पर स्‍कूल जा रहे हैं । बच्‍चों को डाउट्स क्लियर करने के लिए स्‍कूल जाने की इजाजत है ।

​कहां खुल चुके हैं स्‍कूल?

हरियाणा : 16 जुलाई (कक्षा 9-12)

बिहार : 12 जुलाई (कक्षा 10 और 12)

गुजरात : 15 जुलाई (कक्षा 12)

महाराष्‍ट्र : 15 जुलाई (कक्षा 8 से 12, केवल वहीं जहां एक भी केस नहीं)

कर्नाटक: 1 जुलाई (वर्चुअली)

चंडीगढ़: 19 जुलाई

 

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button