Entertainment NewsNews
score England vs India 4th Test Day 4 : भारत की बढ़त 250 रनों के पार, पंत-शार्दुल ने संभाला मोर्चा

score England vs India 4th Test Day 4 : भारत की बढ़त 250 रनों के पार, पंत-शार्दुल ने संभाला मोर्चा
SearchDuniya.Com |
score England vs India – इंग्लैंड और भारत के बीच द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है। भारत ने शनिवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में तीन विकेट पर 270 रन बनाए और 171 रनों की बढ़त हासिल कर ली। स्टंप्स तक कप्तान विराट कोहली 37 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 22 रन और रवींद्र जडेजा 33 गेंदों पर दो चौकों के सहारे 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड की ओर से ओली रॉबिंसन को दो विकेट और जेम्स एंडरसन को अबतक एक विकेट मिला है।