ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Technology News

Whatsapp के Secret Features के बारे मे जाने आपका काम हो जायेगा आसान

Whatsapp New Features Update

Whatsapp के Secret Features के बारे मे जाने आपका काम हो जायेगा आसान

SearchDuniya.Com

Whatsapp New Features

Whatsapp के Secret Features – WhatsApp पर कुछ ऐसे फीचर मौजूद हैं जो आपकी लाइफ को बेहद आसान बनाते हैं, हम आपको कुछ ऐसे हीं फीचर्स के बारे में हम आपको बता रहे हैं । WhatsApp मौजूदा समय में कम्युनिकेशन का सबसे महत्वपूर्ण साधन बन चुका है । बात चाहें वॉट्सअप कॉलिंग की हो, वीडियो कॉलिंग की या फिर चैटिंग की WhatsApp बेहद अहम बन चुका है । फैमिली ग्रुप में फोटो से लेकर बातें शेयरिंग का विकल्प हो या दफ्तर के काम के वॉट्सअप ग्रुप. इसकी बढ़ती भूमिका आपके रोजमर्रा के जीवन में काफी जरूरी हो गई है । वॉट्सअप के ऐसे ही कई फीचर्स है जो आपको अपने काम को स्मूथ बनाने के लिए जानने आवश्यक है । इन फीचर्स के इस्तेमाल से आपकी कई मुश्किलें हल हो सकती है । आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ फीचर्स के बारे में ।

आर्काइव फीचर

अगर आप किसी को ब्लॉक किए गए बिना उसके मैसेज और नोटिफिकेशन को हाइड करना चाहते हैं तो यह फीचर आपके लिए काफी अच्छा है । इस फीचर की मदद से उस कॉन्टैक्ट को हमेशा के लिए बिना ब्लॉक किए आर्काइव कर सकते हैं । इस स्थिति में जब भी भी वो यूजर आपको मैसेज करेगा, तो वो आपको दिखाई नहीं होगा ।

अपनी आवश्यक चैट को करें आर्काइव

WhatsApp में हमारे पास किसी चैट को आर्काइव करने का विकल्प होता है । आप अपनी जरूरी चैट को आर्काइव कर सकते हैं और उन्हें लंबे समय तक बैकग्राउंड में संभाल के रख सकते हैं । WhatsApp Read later फीचर भी इसी तरह का फीचर हो सकता है । खबर है कि इस फीचर के आने के बाद लोग किसी चैट को रीड लेटर में भेज सकते हैं, जिसके बाद उस चैट में आए नए मैसेज का नोटिफिकेशन नहीं आएगा और आप अपनी मर्जी से चैट के सभी मैसेज बाद में पढ़ सकते हैं ।

वीडियो कॉल का ये शानदार फीचर

Google Duo या कुछ अन्य वीडियो कॉलिंग ऐप्स अपने यूजर्स को चालू ग्रुप कॉल में दोबारा जॉइन करने की इजाजत देते हैं. आने वाले समय में Whatsapp भी इस फीचर को ऐप में शामिल कर सकता है । इस अपडेट के बाद, यूजर्स चालू वीडियो कॉल में बीच में जॉइन करने में सक्षम होंगे ।

बिजनेस शुरू करने में होगा मददगार

WhatsApp छोटे और मीडियम बिजनेस यूजर्स को बिजनेस स्टार्ट करने और बढ़ाने में प्लेटफॉर्म काफी मददगार साबित होगा । इसमें बिजनेस को सीधे फेसबुक से डायरेक्टली मदद दी जाएगी । ये इम्प्रूवमेंट मध्यम और बड़े बिजनेस को कस्टमर से बातचीत करने में काफी मदद करेगा । WhatsApp Business अब ज्यादा टाइप के मैसेज को सपोर्ट करेगा । इससे लोगों को आसानी से पता चल जाएगा कोई आइटम स्टॉक में कब आया ।

म्यूट कर सैंड कर सकते हैं वीडियो

यूजर्स को कई वीडियोज को किसी अन्य यूजर को सैंड करने के पहले सोचना पड़ता है, अगर उसमें आवाज नहीं भेजनी होती है । यह ऐप एकदम काम का है । इसके जरिए अब यूजर शेयर किए जाने वाले वीडियो को सेंड करने से पहले म्यूट कर सकते हैं ।

मल्टी डिवाइस कंट्रोलर

WhatsApp Web की मदद से कई डिवाइस में एक साथ WhatsApp यूज कर सकते हैं । जैसे ही आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में WhatsApp यूज करने के लिए WhatsApp Web खोलेंगे Link A Device का ऑप्शन दिखेगा । इसे क्लिक करते ही WhatsApp आपके कंप्यूटर में खुल जाएगा ।

सरकारी योजनाओ की जानकारी के लिए हमसे जुड़े

सभी सरकारी भर्तियों की अपडेट यहाँ देखे Click Here
हमारे साथ Telegram पर जुड़े Click Here
सरकारी योजनाओ की अपडेट Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करे ओर Whatsapp से अपना नाम ओर पता लिखकर भेजे 7878656697

यह भी पढ़ें

Whatsappका यह फीचर डबल कर देगा चैटिंग का मजा

Whatsapp चैट को Gmail में करें सेव, जानिए एप की 3 खास ट्रिक्स

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button