ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Newsलाइफस्टाइलसक्सेस स्टोरी

Success Story: इन बातों में छिपा है सफलता, जानिए

Success Story: इन बातों में छिपा है सफलता का राज, क्या आप जानते हैं

SearchDuniya.Com

 

Succes Story In Hindi: जीवन का आनंद बहुत ही सरल और आसान चीजों में है।

लेकिन व्यक्ति मोह माया के जाल में उलझ कर अपने आपको इतनी जटिलताओं में घेर लेता है कि वह अपने आसपास के प्राकृतिक वातावरण को देख ही नहीं पाता है। और न ही इस प्रकृति की खूबसूरत चीजों का आनंद ले पाता है।

Success Story: इन बातों में छिपा है सफलता का राज, क्या आप जानते हैं

Success Story In Hindi: गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने बताया है कि दुखों का कारण हमारी कामनाएं हैं।कामनाएं यानि इच्छाएं।

इच्छाएं कभी पूरी नहीं होती यदि व्यक्ति की एक इच्छा पूरी होती है तो दूसरी इच्छा जाग्रत हो जाती हैं।श्रीमद्भागवत

कथा में भी भगवान श्रीकृष्ण ने तृष्णा को सभी कष्टों की जननी माना है। सफलता कहती है कि जब तक कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छाओं को नियंत्रित करके उन पर काबू नहीं पा लेता तब तक वह परेशान व व्याकुल रहेगा। जिस प्रकार से कस्तुरी धारण करने वाला हिरन कस्तुरी की महक को महसूस कर इधर-उधर भटकता रहता है उसी प्रकार से मनुष्य भी अपनी तृष्णा की भूख को मिटाने के लिए निरंतर भटकता रहता है। इस भटकाव में वह जीवन के रस का स्वाद ही नहीं ले पाता है।

व्यक्तियों को प्रेम से जीतना सीख जाओ

चाणक्य नीति के अनुसार व्यक्ति को सदैव घृणा, लालच और क्रोध से दूर रहना चाहिए।

और हमेशा प्यार भरे व्यवहार को प्रदर्शित करना चाहिए। क्योंकि प्रेम से ही नफरत को जीता जा सकता है

और खुशियों को पाया जा सकता है।जब इच्छा जागृत होती है तो नफरत व स्वार्थ की भावना उत्पन्न होती है। अतः मनुष्य को खुद से प्रेम करना चाहिए और जीवन के महत्व को समझना चाहिए। क्योंकि जीवन ईश्वर की महत्वपूर्ण देन है और यह जीवन केवल एक बार ही मिलता है तो इस जीवन को प्यार व खुशियों साथ जीते हुए आनंद लेना चाहिए।

 

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button