ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
NewsTechnology News

Google Map के द्वारा ऐसे ढूंढे चोरी या घूम हुआ स्मार्टफोन

Google Map के द्वारा ऐसे ढूंढे चोरी या घूम हुआ स्मार्टफोन

आज के इस आर्टिकल मे आपको यह बताया गया है की अगर आपका स्मार्टफोन खोने पर आप उसे गूगल मेप के द्वारा कैसे ढूंढ सकते है तो पूरी जानकारी इस लेख मे बताई गई है ।आप इस लेख को पूरा पढे ।

SearchDuniya.Com

Google Map के द्वारा ऐसे ढूंढे चोरी या घूम हुआ स्मार्टफोन

आज के इस समय मे स्मार्टफोन हमारी ज़िंदगी का खास हिस्सा बन गया है ।

ओर हमारा ज़्यादातर समय स्मार्टफोन के साथ ही गुजरता है ।

अगर आप कहीं कोई जरूरी काम से बाहर गए है ।

ओर आपका फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो आपको काफी परेशानी हो सकती है । लॉकडाउन की वजह से कई राज्यों में ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अन-एसेंशियल आइटम्स की डिलीवरी नहीं कर रहे हैं, इस वजह से आपके लिए नया फोन खरीदना भी मुश्किल रह सकता है । ऐसे आज हम आपको एक ऐसे ट्रिक के बारे में बता रहे हैं जिसकी मदद से आप खोए हुए या चोरी हुए स्मार्टफोन को आसानी से ढूंढ सकते हैं ।

 

Google Maps से ऐसे ढूंढे अपना स्मार्टफोन

  • अगर आप एंड्राइड यूजर हैं तो के पास Find My Device फीचर मौजुद होता है ।

  • ये फीचर्स उन जगहों और लोकेशन को ट्रेक करता है जहां आप गए होते हैं ।

  • वहीं एप्पल यूजर्स के पास यह फीचर Find My Phone के नाम से मौजुद होता है ।

  • गूगल मैप की मदद से गुम हुए स्मार्टफोन के ढूंढने के लिए पहले आपके पास फोन या लैपटॉप होना चाहिए जिसमें इंटरनेट कनैक्ट हो ।

  • इसके साथ ही आपको अपने Gmail अकाउंट का पासवर्ड और ID याद होनी चाहिए ।

  • सबसे पहले गूगल पर www.googlemaps.google.co.in टाइप करें । इसके बाद आपके पास गूगल मैप्स ओपन हो जाएगा।

  • यहां आपको वो Google ID डालनी होगी, जो आपके गुम हुए स्मार्टफोन से लिंक्ड थी ।

  • आईडी साइन इन (Sign-In) होने के बाद ऊपर राइट साइड में 3 डॉट दिखाई देंगे ।

  • उन पर क्लिक करने के बाद आपको Your Timeline ऑप्शन नजर आएगा Your TimeLine ऑप्शन को चुनने के बाद आपको साल, महिना और दिन डालना होगा ।

  • जिस दिन की आप लोकेशन हिस्ट्री (Location History) जानना चाहतें हैं । सभी जानकारी को भरने के बाद आपकी Location History आपको दिखाई देने लगेगी।

  • आप चाहें तो इस फीचर को किसी भी एंड्रॉयड फोन में मौजूद गूगल मैप्स में इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • गूगल मैप्स में वहीं ID साइन इन करें जो आपके मोबाइल से लिंक थी।

  • इस फीचर को हैंडसेट में इस्तेमाल करने का तरीका भी एक सामान है।

  • ये फीचर तभी ठीक तरह से काम करेगा जब आपका मोबाइल और उसमें मौजूद लोकेशन सर्विस फीचर ओन हो ।

 

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button