ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Entertainment News

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah TV Serial की बबीता जी पर FIR हुई दर्ज, जाने क्या है पूरा मामला

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah TV Serial की बबीता जी पर FIR हुई दर्ज, जाने क्या है पूरा मामला-

Babita Ji in Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah-

यह टीवी सीरियल काफी पॉपुलर है और इस सीरियल के

दर्शक बच्चे, महिलाएं, पुरुष माने तो सभी का मन पसंदिता सीरियल है –

यह भी देखे :- सलमान खान की नई फिल्म राधे का सुपर हिट सांग देखे-

 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Fame Munmun Dutta In Trouble As FIR Registered:

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ऊर्फ ‘बबीता जी’ का

किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस इन दिनों बेहद मुश्किल से गुजर रही हैं.दरअशल हाल ही में उन्होंने जातिगत शब्दों का इस्तेमाल किया था,

जिसकी वजह से उन्हें गिरफ्तार करने की मांग उठी थी और अब उनपर एफआईआर भी दर्ज हो गई है.

इस लिए हुई बबीता जी पर FIR – यह है मामला

मामला यह है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अभिनेत्री मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) उर्फ बबीता जी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाली थी जिसमें उसने कहा था कि उन्हें का था कि अगर यूट्यूब पर आना है तो अच्छा दिखना चाहती हैं, वे एक जाति विशेष जैसा नहीं दिखना चाहती है और यह कहकर मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने अनुसूचित जाति समाज के खिलाफ एक अपमानजनक टिप्पणी कर दी थी. हालांकि एक्ट्रेस ने इसके लिए मांफी भी मांग ली थी, लेकिन अब बहुत देर हो गई है.

https://www.instagram.com/p/COr69pCBPEe/?utm_source=ig_embed

इस लिए बबीता जी पर संकट आया

अब इसे मुद्दे को लेकर नेशनल अलायंस फ़ॉर दलित हुमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन ने 11 मई को हांसी की पुलिस अधीक्षक को एक लिखित शिकायत व आरोपी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने की वीडियो दिखाकर एफआईरआर दर्ज कर दी है. एफआईआर Section 153 A, 295A भारतीय दंड संहिता व धारा 3(1)(r), 3(1)(s), 3(1)(u) अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत दर्ज की गई है.

यह भी देखे :- ज़रीन खान कॉल सेंटर पर करती थी काम – ज़रीन खान युवराज की शूटिंग देखने गई और सलमान ने ऑफर कर दी फिल्म-

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button