Garbjoon Cave – गर्भजून गुफा

Garbjoon Cave – गर्भजून गुफा | गर्भजून गुफा जहाँ माता रानी करती रही नो माह तक तपस्या

Garbjoon Cave Where Mata Rani Kept Doing Penance For No Month

SearchDuniya.Com

Garbjoon Cave – गर्भजून गुफा

दिव्य कन्या पूरे नो माह तक इसी गुफा मे तपस्या करती रही ।

जिस प्रकार कोई बालक नो माह तक अपनी माँ के गर्भ मे रहता है ये गुफा भी इसी प्रकार है ।

इसकी लिए इस गुफा को गर्भजून गुफा कहाँ जाता है ।

जैसे ही भेरोंनाथ ने माता रानी के आदेश को न मानकर गुफा मे प्रवेश करना चाहा

तो माता ने पीछे अपने त्रिशूल से दूसरा रास्ता बना लिया ।

भक्तो की यह मान्यता है की जो भी भक्त इस गुफा मे प्रवेश करके निकलता है

तो उसके सारे संकट दूर हो जाते है |

 

वैष्णो देवी सांझी-छत का सुंदर द्र्श्य – Vaishno Devi Sanjhi-Roof Beautiful View

हाथी मत्था की चढ़ाई करके यात्री सांझी-छत पर पाहुचते है । सांझी छत तक पहुचने के बाद माता रानी के दरबार तक केवल सीधा ओर सरल मार्ग ही बचता है । यहा पर जलपान की व्यवस्था ओर विश्राम ग्रह बने हुए है । ओर सांझी छत से यात्री प्राकतीक सुंदर द्र्श्यो को देख सकते है । सांझी छत पर हैलिपैड बनाया गया है । हैलिकॉप्टर से आने वाले यात्री यही पर उतरते है ओर सांझी-छत से ही सवार होकर वापस जाते है |

माता रानी के भक्तो की सुविधा की व्यवस्था श्री माता वैष्णो देवी श्राईन बोर्ड के द्वारा नि:शुल्क की जाती है
 आपको यहा पर विश्राम करने के लिए व रुकने के लिए दरी, कम्बल व अन्य सुविधाए मिल जाती है

 

#वैष्णो देवी मंदिर में पिण्डी दर्शन के लाभ, वैष्णो देवी की यात्रा कहा से शुरू होती है, वैष्णो देवी यात्रा पर्ची कहाँ से ले और वैष्णो देवी यात्रा#
Back to top button