Gargi Purskar 2021

Gargi Purskar 2021 ( गार्गी पुरस्कार योजना 2021 )

गार्गी पुरस्कार 2021 l राजस्थान गार्गी पुरस्कार ऑनलाइन आवेदन l गार्गी पुरस्कार का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

गार्गी पुरस्कार योजना का स्टेटस l Gargi Purskar Scheme l बालिका प्रोत्साहन योजना l Gargi Purskar 2021 Application Status

SearchDuniya.Com

Gargi Purskar 2021 ( गार्गी पुरस्कार योजना 2021 )

गार्गी पुरस्कार या बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना 2021 के फॉर्म ऑनलाइन है गार्गी पुरस्कार योजना का लाभ किसको मिलता है आवश्यक दस्तावेज क्या होंगे इसके लिए आवेदन कौन कर सकते हैं पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पुर पढ़ें.

Gargi Purskar Yojana 2021 – गार्गी पुरस्कार योजना

गार्गी पुरस्कार योजना का लाभ केवल बालिकाओं को दिया जाता है जो बालिका कक्षा 10वीं व 12वीं में 75% या इससे अधिक अंक प्राप्त करके पास होते हैं उन सभी बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार दिया जाता है आइए जानते हैं गार्गी पुरस्कार योजना 2021 के ऑनलाइन फॉर्म कब से शुरू है और आवेदन कब तक होंगे.

 

Gargi Purskar Online Form 2021

गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार वर्ष 2021 के आवेदन पत्र शाला दर्पण पर दिनांक 28.01.2021 से 10.02.2021

तक ऑनलाइन भरवाने हेतु पोर्टल प्रारंभ कर दिया गया है. जिन बालिकाओं ने कक्षा 10वीं व 12वीं में 75% अंक प्राप्त किए है और गार्गी पुरस्कार या बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना 2021 के लिए आवेदन नहीं किया है.

तो वह 10 फरवरी 2021 तक योजना की आधकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं.

 

गार्गी पुरस्कार योजना 2021 आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि अभ्यर्थी वर्तमान में XIth कक्षा मे राज्य के राजकीय विद्यालयों के अलावा निजी विद्यालय अथवा अन्य विद्यालय/संस्थान में अध्यनरत है,

तो संस्था प्रधान द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र की पिक /इमेज जिसकी साइज 100 KB से कम एवं फॉर्मेट < .jpg या .Png > होना चाहिए.

रद्द किए गए चेक अथवा बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की, Soft कॉपी

जिसकी साइज 100 KB से कम एवं फॉर्मेट < .jpg या .Png > होना चाहिए.

आवेदन करने का आधार या जन आधार कार्ड में नाम व जन्म दिनांक सही होनी चाहिए.

यदि आपका नाम आधार या जनाधार में सही नहीं है तो पहले उसे सही करवा कर बाद में ही आवेदन करें

आवेदक के बैंक खाते की जानकारी यह आवश्यक है कि बैंक खाता केवल आवेदक का ही होना चाहिए

 

#Gargi Purskar Yojana Online 2021, gargi Purskar scheme online apply, gargi purskar yojana ka labh kaise le,

gargi purskar yojana ka status, gargi purskar yojana application form, gargi purskar yojana online aavedan, balika protsahn yojana

Back to top button