Him Sondarya Ghati

Him Sondarya Ghati – हिम सोन्दर्य घाटी ( सोने का मेदान ) की खूबसूरती यात्रियो को करती है अपनी ओर आकर्षित

 SearchDuniya.Com

 

सोने का मेदान की खूबसूरती यात्रियो को करती है अपनी ओर आकर्षित

Him Sondarya Ghati

हिम सोन्दर्य की घाटी लद्दाख मे है जो की अपनी सोंदर्यता के लिए प्रसिद्ध है हिम सोन्दर्य की घाटी सोने की तरह चमकती है । लद्दाख की धरती मे अलग-अलग रंग पाये जाते है ओर यहाँ की धरती अपने आप मे बहुत से रहस्यो को अपने अंदर समाई हुई है । यदि ऊपर आकाश से यहाँ की जमीन को देखा जाए तो

मिट्टी के रंग की जमीन पर बर्फ की चादर देखकर मन को बहुत ही आनंद मिलता है ।

इसके अलावा इस घाटी मे बर्फ से ढकी पहाड़ो की परछाइयाँ भी खूबसूरत काली जमीन के द्र्श्य को दिखती है ।

ओर जैसे ही कोई भी दर्शक इस धरती के पास आता है

तो उसको यह धरती ओर भी खूबसूरत ओर सुन्दर दिखाई देने लगती है ।

यहाँ पर फूलो की घाटियो के साथ-साथ लामाओ की लाइनों या कतरो को देखकर ऐसा लगता है

जैसे की किसी परिलोक मे आ गए हो।

हिम सोन्दर्य की गोद मे बसी है रम्य घाटी जानिए इसकी प्रमुख विशेषताए

लद्दाख का नाम आते ही बर्फ से भरपूर व बर्फ का चादर ओड़ी पर्वतीय-श्रंखलाए,

चिड़ ओर देवदार के व्रक्षों की लम्बी-लम्बी लाइने ओर रास्ते के वन, सर्पीले पर्वतीय-मार्गो,

जिनसे कभी बगलगीर होती ओर कभी जुदा होती नदियो की धाराओओ, सीढ़ीनुमा खेतो, फूलो की अनेक किस्मों या जंगली फूलो की बहार से सजी हुई इन्द्रधनुषी घाटियो, पशु-पक्षियो की विभिन प्रजातियों के समूह से भरे हुए अभयरण्य तथा प्रकृति की गोद मे झिलमिलाते सूखे पहाड़ो के द्र्श्य ऐसे दिमाग मे छप जाते है। यहाँ पर बर्फ से ढके पहाड़ प्रर्यटको को अपनी ओर आकर्षित करती है । तो दूसरी ओर सुखी बर्फ के बीच बसा लद्दाख गोम्पओ के लिए प्रसिद्ध है । जिसे छोटा तिब्बत भी कहते है । लद्दाख हिमालय मे उत्तर-पूर्व दिशा मे स्थित है । यहाँ पर समुद्रतल से 11500 फिट की ऊंचाई पर यह रम्य-घाटी बसी हुई है।

Back to top button