India Currency

India Currency (  भारत की करेंसी रुपया )

भारतीय करेंसी रुपया में है l भारतीय रुपया की कीमत l  इंडिया करेंसी और डॉलर की तुलना l

यूएस डॉलर व भारतीय रुपया की कीमत l India Currency In Hindi, India Currency 2021

SearchDuniya.Com

भारत में रुपया करेंसी का प्रयोग किया जाता है जहां सिक्के व कागज के नोट दोनों ही चलते हैं क्या आप जानते हैं भारत में करेंसी की शुरुआत कब हुई और किसके शासनकाल से हुई आइए जानते हैं इस आर्टिकल में.

India Currency (  भारत की करेंसी रुपया )

भारत में रुपया शब्द का इस्तेमाल

ऐसा कहा जाता है कि भारत में रुपया शब्द का इस्तेमाल भारत में शेर शाह सूरी ने अपने शासन के दौरान किया था. जिसका भारत में शासन 1540 ई से 1545 ई तक रहा. रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में पहला वाटर मार्क वाला नोट 1861 में छपा था.

भारतीय नोट पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 15 भाषाओं का इस्तेमाल होता है.

 

India Currency भारत की करेंसी रुपया

भारतीय करेंसी को रुपया में मापा जाता है जहां सो पैसों को मिलाकर एक रुपया बनता है.

भारत में सिक्के व कागज के नोट की करेंसी का उपयोग किया जाता है.

 

भारत में चलने वाले नोट और सिक्कों के प्रकार

देश के अंदर 1,2,5, 10 और अब तो 20 के सिक्के भी चलते हैं. इसके अलावा कागज के 10,20,50, 100 और 2000 के नोट भी चलते हैं. भारत सरकार ने 2016 में 500 और 1000 के नोट के चलन को बंद कर दिया था. भारत में मुद्रा जारी करना भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नियंत्रित किया जाता है. रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया में मुद्रा का मैनेजमेंट करता है और भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के आधार पर मुद्रा मैनेजमेंट की भूमिका निभाता है.

 

#India Currency, India Currency 2021, Bhartiya Currency Or US Dolar, Bhartiya Rupaya Price, US Dolar and Rupes

 

श्रमिक कार्ड योजना की जानकारी

Back to top button