Labour Card Rajasthan

Labour Card Rajasthan | लेबर कार्ड राजस्थान ऑनलाइन आवेदन

लेबर कार्ड के लाभ | राजस्थान लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2020

SearchDunya.Com

लेबर कार्ड राजस्थान ऑनलाइन

राजस्थान के मजदूरो के लिए शुरू की गई योजना मे मजदूरो के लिए लेबर कार्ड पंजीयन कार्ड बनवाया जा सकता है । जिसको हम मजदूर डायरी, श्रमिक कार्ड, या फिर लेबर कार्ड कहते है । इस पोस्ट मे हम आपको बताएँगे की मजदूर लेबर कार्ड के लिए आवेदन कैसे कर सकते है । ओर लेबर कार्ड लिस्ट कैसे देख सकते है .

Labour Card Rajasthan

लेबर कार्ड क्या About Labour Card

Lebour Card जिसको हम मजदूर डायरी या फिर श्रमिक कार्ड भी कहते है । यह योजना असंगठित क्षेत्र मे कम करने वाले श्रमिकों या मजदूरो के लिए शुरू की गई है । इस योजना के द्वारा श्रमिक विभाग मे पंजीयन मजदूरो को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है । वे सभी मजदूर जो असंगठित क्षेत्र मे कम करते है वे लेबर कार्ड के पंजीयन कर अपना लेबर कार्ड ( Majdur Card ) या श्रमिक कार्ड बनवा सकते है । ओर श्रमिक कार्ड या लेबर कार्ड बनने के बाद ही वे इस योजना का लाभ ले सकते है । इस योजना के साथ बहुत सी एसी योजनाए भी जुड़ी है जिनका लाभ केवल पंजीयन मजदूरो को ही दिया जाता है । श्रमिक कार्ड के पंजीयन के लिए मजदूरो को आवेदन करना होता है ओर इसके लिए 85 से 90 रु तक का अंसदान जमा करवाना होता है ।

ओर फिर हर 5 वर्ष के बाद लेबर कार्ड को Renwe करवाना होता है।

Back to top button