Mahashivratri 2021 Shubh Muhurth

Mahashivratri 2021 Shubh Muhurth – महाशिवरात्रि पूजा का शुभ मुहूर्त

Maha Shivratri 2021 Puja Ka Shubh Muhurth, Mahashivratri 2021 Date,

हर साल फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव को अत्यंत ही

प्रिय महाशिवरात्रि का व्रत किया जाता है.

 

कब है महाशिवरात्रि

वर्ष 2021 में महाशिवरात्रि 11 फरवरी को है तथा महाशिवरात्रि का व्रत भी 11 फरवरी 2021 को ही किया जाएगा महाशिवरात्रि का पूजा का समय क्या होगा यह जानने के लिए इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े.

 

महाशिवरात्रि 2021 पूजा का शुभ मुहूर्त

  • निशीथ काल शिव पूजा का शुभ मुहूर्त : 11 मार्च देर रात 12 बजकर 06 मिनट से 12 बजकर 55 मिनट तक
  • अवधि-48 मिनट
  • महाशिवरात्रि पारणा मुहूर्त :  12 मार्च सुबह 6 बजकर 36 मिनट 6 सेकंड से दोपहर 3 बजकर 4 मिनट 32 सेकंड तक.
  • चतुर्दशी  तिथि शुरू: 11 मार्च को दोपहर 2 बजकर 39 मिनट से
  • चतुर्दशी तिथि समाप्त: 12 मार्च दोपहर 3 बजकर 2 मिनट

ऐसे करें महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा

शिवरात्रि के दिन सबसे पहले चन्दन के लेप से आरम्भ कर सभी उपचारों के साथ शिव पूजा करनी चाहिए और साथ ही पंचामृत से शिवलिंग को स्नान कराना चाहिए. इसके बाद ‘ऊँ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करना चाहिए. साथ ही शिव पूजा के बाद गोबर के उपलों की अग्नि जलाकर तिल, चावल और घी की मिश्रित आहुति देनी चाहिए. इस तरह होम के बाद किसी भी एक साबुत फल की आहुति दें.

सामान्यतया लोग सूखे नारियल की आहुति देते हैं.

व्यक्ति यह व्रत करके, ब्राह्मणों को खाना खिलाकर और दीपदान करके स्वर्ग को प्राप्त कर सकता है.

 

Maha Shivratri Date 2021 Mahashivratri Vrat Date 2021, Maha shivratri Puja Vidhi 2021, Mahashivratri Shiv puja Shubh Muhurth,

Mahashivratri Story In Hindi

Back to top button