Mangal Grah Rashi Parivartan

Mangal Grah Rashi Parivartan

दिवाली से मंगल ग्रह चलेंगे सीधी चाल, किन राशियों के लिए रहेगा मंगलकारी | दिवाली से मंगल गृह

मार्गी अवस्था में चलते हुए ये 24 दिसंबर की सुबह 10 बजकर 16 मिनट पर अपनी स्वयं की राशि मेष में प्रवेश कर जाएंगे | दिवाली से मंगल गृह

 

दिवाली से मंगल गृह की होगी ऐसी चाल, किन राशियो के लिए होगा शुभ

ज्योतिष ग्रंथों में मंगल ग्रह को अति उत्साही, ऊर्जावान, साहसी, गोला, बम, बारूद तथा आग्नेयास्त्रों

आदि का स्वामी माना जाता है |

इनके प्रभाव से जातक डॉक्टर, इंजीनियर, फौजी तथा पुलिस विभाग के बड़े पदों पर आसीन रहता है |

फलित ज्योतिष में पराक्रम और कर्म के कारक महान ग्रह मंगल दो माह चार दिन तक वक्री अवस्था में गोचर करने के बाद 14 नवंबर, शनिवार की सुबह  6 बजकर 04 मिनट पर मार्गी हो रहे हैं |

इससे पहले ये 10 सितंबर की प्रातः 3 बजकर 48 मिनट पर वक्री हुए थे। मार्गी अवस्था में चलते हुए ये 24 दिसंबर की सुबह 10 बजकर 16 मिनट पर अपनी स्वयं की राशि मेष में प्रवेश कर जाएंगे |

इसलिए इनके मार्गी होने का सभी राशियों पर कैसा प्रभाव रहेगा इसका ज्योतिषीय विश्लेषण करते हैं |

Mangal Grah Rashi Parivartan

मेष राशि

राशि स्वामी मंगल हानिभाव में गोचर कर रहे हैं जिनके प्रभावस्वरूप अत्यधिक भागदौड़ और अपव्यय का सामना करना पड़ेगा। किसी संबंधी अथवा मित्र से भी अशुभ समाचार प्राप्ति के योग |

भावनाओं में बहकर लिया गया निर्णय हानिप्रद रहेगा सावधान रहें |

वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं | दुर्घटना से भी बचें। जब तक मंगल मीन राशि में गोचर करें

तबतक किसी को भी अधिक धन उधार के रूप में न दें अन्यथा हानि की संभावना अधिक रहेगी |

24 दिसंबर तक के मध्य इस लग्न में पैदा हुए बच्चे मांगलिक माने जाएंगे |

 

मिथुन राशि

राशि से कर्म भाव में मंगल का मार्गी होना कई मामलों में बेहतरीन सफलता दिलाएगा यद्यपि माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंता कारक हो सकता है किंतु कार्य व्यापार की दृष्टि अच्छी सफलता के योग | रोजगार की दिशा में किए गए सभी प्रयास सार्थक रहेंगे | आय के साधन बढ़ेंगे और रुका हुआ धन भी आएगा | जमीन जायदाद से जुड़े हुए मामलों का निपटारा होगा | वाहन खरीदने का भी योग। मित्रों से भी सहयोग की उम्मीद | यात्रा के समय सामान चोरी होने से बचाएं |

Searchduniya

वृषभ राशि

राशि से लाभभाव में मंगल का गोचर आपके लिए बेहतरीन सफलता दिलाएगा यद्यपि आपकी राशि के लिए इनका प्रभाव बहुत शुभ नहीं रहता फिर भी आय के साधन बढ़ेंगे | परिवार के वरिष्ठ सदस्यों अथवा भाइयों से मतभेद हो सकता है | उच्चाधिकारियों से भी संबंध बिगड़ने न दें | नशा करने वाले और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से दूर ही रहना श्रेयस्कर रहेगा |

प्रेम संबंधों में कुछ उदासीनता रहेगी। कोर्ट कचहरी के मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत।

Searchduniya

कर्क राशि – Mangal Grah Rashi Parivartan

राशि से भाग्यभाव में मंगल का मार्गी होना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है | साहस और पराक्रम की वृद्धि तो होगी ही आपके द्वारा लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहना भी होगी | धर्म-कर्म के मामलों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे | जमीन जायदाद से जुड़े हुए मामलों का निपटारा होगा | विदेशी कंपनियों में नौकरी के लिये आवेदन अथवा विदेशी  नागरिकता के लिए आवेदन करना सफल रहेगा। सामाजिक पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी |

नौकरी में नए अनुबंध पर हस्ताक्षर के भी योग |

searchduniya.com taja khabar or sarkari yojana live updates in hindi today news education khabar

सिंह राशि – Mangal Grah Rashi Parivartan

राशि से अष्टमभाव में मंगल का गोचर काफी मिलाजुला फल प्रदान करेगा | इस राशि के जातकों के लिए मंगल अकेले राजयोग कारक होते हैं किंतु गोचर प्रतिकूल रहने के कारण स्वास्थ्य संबंधी चिंता बढ़ सकती है | पैर में भी चोट लगने अथवा छोटे-मोटे ऑपरेशन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता | कार्यक्षेत्र में षड्यंत्र का शिकार होने से बचें। इन सबके होते हुए भी रुके हुए कार्यों का निपटारा होगा |

24 दिसंबर तक इस लग्न में पैदा हुए बच्चे मांगलिक माने जाएंगे।

searchduniya.com taja khabar or sarkari yojana live updates in hindi today news education khabar

कन्या राशि

राशि से सप्तमभाव में मंगल का गोचर दांपत्य जीवन के लिए तो बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता | विवाह संबंधित मामलों में भी थोड़ा विलंब हो सकता है | ससुराल पक्ष से रिश्ते बिगड़ने न दें | कार्य व्यापार की दृष्टि से समय बेहतर रहेगा | विद्यार्थियों अथवा प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए और प्रयास करने होंगे। सरकारी विभागों में प्रतीक्षित कार्यो का निपटारा होगा |

24 दिसंबर तक इस लग्न में पैदा हुए बच्चे भी मांगलिक माने जाएंगे |

searchduniya.com taja khabar or sarkari yojana live updates in hindi lifestyle news suvichar puja vidhi education khabar

तुला राशि

राशि से छठेभाव में मंगल का मार्गी होना कई तरह के अप्रत्याशित परिणाम दिलाएगा | स्वास्थ्य पर तो विपरीत प्रभाव पड़ेगा | किन्तु झगड़े विवाद अथवा कोर्ट कचहरी के मामलों का निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत | इस अवधि के मध्य किसी को भी अधिक धन उधार के रूप में देने से बचें, अन्यथा वह पैसा समय पर नहीं मिलेगा | संबंधी अथवा मित्र के द्वारा अशुभ समाचार प्राप्ति के भी योग। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं |

विदेशी कंपनियों में नौकरी के लिए आवेदन करना बेहतर |

searchduniya.com taja khabar or sarkari yojana live updates in hindi lifestyle news suvichar puja vidhi education khabar

वृश्चिक राशि

राशि से पंचम भाव में मंगल का गोचर शिक्षा प्रतियोगिता की दृष्टि से बेहतरीन रहेगा | विद्यार्थियों के लिए यह समय वरदान की तरह है इसलिए परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए पूरी तन्मयता से लग जाएं | संतान संबंधी चिंता से मुक्ति मिलेगी। नव दंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति अथवा प्रादुर्भाव के भी योग | आय के साधन और सामाजिक पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी |

प्रतीक्षित पड़े कार्यो का निपटारा होगा। प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता रहेगी। कोई न कोई विवाद भी हो सकता है।

searchduniya.com taja khabar or sarkari yojana live updates in hindi lifestyle news suvichar puja vidhi education khabar

धनु राशि

राशि से चतुर्थ भाव में मंगल का गोचर किसी ना किसी कारण से पारिवारिक कलह एवं मानसिक अशांति तो दे सकता है किंतु मकान वाहन खरीदने का संकल्प भी पूर्ण हो सकता है। परिवार में अलगाववाद की स्थिति न उत्पन्न होने दें। मित्रों अथवा संबंधियों से भी मधुर संबंध बनाए रखें। कार्य-व्यापार में धोखाधड़ी होने से बचें और किसी भी तरह के अनुबंध पर हस्ताक्षर करते समय नियम तथा शर्तों को गहनता से जांच कर लें |

24 दिसंबर तक इस लग्न में पैदा होने वाले बच्चे भी मांगलिक माने जाएंगे।

searchduniya.com taja khabar or sarkari yojana live updates in hindi lifestyle news suvichar puja vidhi education khabar

मकर राशि

राशि से तृतीय भाव में मंगल का मार्गी होना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है | कोई भी बड़े से बड़ा कार्य आरंभ करना चाहें अथवा किसी भी अनुबंध पर हस्ताक्षर करना चाहें तो उस दृष्टि से गोचर अच्छे फलदायक रहेगा | विदेशी मित्रों अथवा संबंधियों से सहयोग बढ़ेगा | कोर्ट कचहरी के मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत | अपनी जिद्द एवं आवेश पर नियंत्रण रखते हुए भाइयों से मतभेद ना पैदा होने दें |

और अलगाववाद की स्थिति उत्पन्न हो तो इसे ग्रह योग समझकर बढ़ने ना दें।

searchduniya.com taja khabar or sarkari yojana live updates in hindi lifestyle news suvichar puja vidhi education khabar

कुंभ राशि

राशि से धनभाव में मार्गी मंगल कई तरह के अप्रत्याशित परिणाम दिलाएंगे | आर्थिक पक्ष मजबूत होगा | रूका हुआ धन भी आएगा किंतु पारिवारिक कलह के कारण मानसिक अशांति का सामना भी करना पड़ सकता है | स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें, रक्त एवं नेत्र संबंधी विकार से बचें। कार्यक्षेत्र में षड्यंत्र का शिकार होने से बचें और झगड़े विवाद के मामले बाहर ही सुलझाएं तो बेहतर रहेगा |

आर्थिक मामलों में लेनदेन के प्रति अधिक सावधानी बरतें अन्यथा धन हानि की संभावना बनी रहेगी।

searchduniya.com taja khabar or sarkari yojana live updates in hindi lifestyle news suvichar puja vidhi education khabar

मीन राशि

आपकी राशि में गोचर करते हुए मंगल का मार्गी होना स्वास्थ्य के

प्रति अनुकूल रहेगा और नई ऊर्जा शक्ति का संचार हो जाएगा।

अपने कुशल नेतृत्व के बल पर कठिन से कठिन हालात को भी नियंत्रित करने में सफल रहेंगे |

केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों से जुड़े हुए कार्यों का निपटारा होगा |

विद्यार्थियों अथवा प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए गोचर

बेहतरीन फलदायक रहेगा। सर्विस के लिए आवेदन करना बेहतर रहेगा |

24 दिसंबर तक इस लग्न के मध्य पैदा हुए बच्चे मांगलिक कहे जाएंगे |

 

Back to top button