Mansa Devi Temple Information

Mansa Devi Temple Information | मनसा देवी मंदिर के चमत्कारो की रोचक जानकारी | Mansa Mata Temple Information

मनसा माता का मन्दिर कहाँ है | माँ मनसा देवी का मंदिर हरिद्वार मे शिवालिक पर्वत पर भी है

SearchDuniya.Com

मनसा देवी मंदिर के चमत्कारो की रोचक जानकारी – Mansa Devi Temple Information

इस मंदिर मे माँ मनसा देवी की मूर्ति पाँच व तीन भुजाओ वाली है । ओर वाम बाग मे हवन कुण्ड ओर शीतला माता का मंदिर है । दक्षिण भाग मे चामुंडा देवी का मंदिर ओर लक्ष्मीनारायण जी का मंदिर है । ओर इसके सम्मुख भगवान भोलेनाथ जी का मंदिर है । पश्चिम की ओर भगवान शिव शंकर का प्राचीन तथा प्रधान मंदिर है । ओर मंदिर की सबसे बड़ी खासियत ये है की इस मंदिर के परीक्रमा की दीवारों पर देवी-देवताओ की सुंदर मूर्तिया दीवारों पर बनाई गई है । जो की इस मंदिर की सुन्दरता को ओर भी बड़ा देती है ।

ओर प्रयेटको को अपनी ओर आकर्षित करती है

Back to top button