Palanhar Yojana

Palnhar Yojana | पालनहार योजना का लाभ | पालनहार योजना 2020 | Palnhar Yojana Helpline Number

SearchDuniya.Com

पालनहार योजना

इस योजना को अनाथ बच्‍चों के पालन-पोषण, शिक्षा आदि की व्‍यवस्‍था संस्‍थागत नहीं की जाकर समाज के भीतर ही बालक-बालिकाओं के निकटतम रिश्‍तेदार/परिचित व्‍यक्ति के परिवार में करने के लिए इच्‍छुक व्‍यक्ति को पालनहार बनाकर राज्‍य की ओर से पारिवारिक माहौल में शिक्षा, भोजन, वस्‍त्र एवं अन्‍य आवश्‍यक सुविधाएं उपलब्‍ध कराना है। इस प्रकार राज्‍य सरकार द्वारा संचालित यह योजना सम्‍पूर्ण भारत वर्ष में अनूठी है।

पालनहार योजना का लाभ

प्रत्‍येक अनाथ बच्‍चे हेतु पालनहार परिवार को 5 वर्ष की आयु तक के बच्‍चे हेतु 500 रूपये प्रतिमाह की दर से तथा

स्‍कूल में प्रवेशित होने के बाद 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक

1000 रूपये प्रतिमाह की दर से अनुदान उपलब्‍ध कराया जाता है |

इसके अतिरिक्त वस्‍त्र, जूते, स्‍वेटर एवं अन्‍य आवश्‍यक कार्य हेतु 2000 रूपये प्रति वर्ष (विधवा एवं नाता की श्रेणी को छोडकर) प्रति अनाथ की दर से वार्षिक अनुदान भी उपलब्‍ध कराया जाता है |

पालनहार परिवार को उक्‍त अनुदान आवेदन करने पर शहरी क्षेत्र में

विभागीय जिला अधिकारी द्वारा एवं ग्रामीण क्षेत्र में सम्‍बन्धित विकास

अधिकारी द्वारा स्‍वीकृत किया जाता है |

palnhar yojana 2020, palnhar yojana pdf 2020, palnhar ki list 2020, palnhar applicatoin form, palnhar helpline number, palnhar ka state,

राजस्थान पालनहार योजना के लिए आवेदन

पालनहार योजना के लिए आवेदन करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे

वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको पालनहार योजना के लिए Application Form दिखाई देगा इस फॉर्म को जल्दी से डाउनलोड कीजिए और इस फॉर्म में पूछी गई पूरी जानकारी को सही से भरकर सब्मिट के बटन पर क्लिक करने के बाद आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।

Back to top button