PM Mudra Loan

PM Mudra Loan, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है ओर इस योजना का लाभ कैसे मिलता है

SearchDuniya.Com

मुद्रा लोन योजना क्या है

PM Mudra Loan, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (MUDRA) लोन स्कीम भारत सरकार की एक पहल है जो व्यक्तियों, SME और MSME को लोन प्रदान करती है। MUDRA के तहत लोन 3 लोन योजनाएं ऑफर की जाती हैं जिसका नाम शिशु, किशोर और तरुण है। MUDRA योजना के तहत दी जाने वाली अधिकतम लोन राशि 10 लाख रु. है, जबकि न्यूनतम लोन राशि तय नहीं है। मुद्रा लोन योजना का लाभ उठाने के लिए बैंकों या लोन संस्थानों को कोई गारंटी देने या गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती है। मुद्रा लोन का पुनर्भुगतान EMI विकल्पों के साथ 3 साल से 5 साल तक होता है।

Back to top button