Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana | pradhanmantri jeevan jyoti bima yojana

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

SearchDuniya.Com

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana – प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की घोषणा वित मंत्री अरुण जेटली ने 28 फरवरी 2015 को अपने वार्षिक बजट 2015-16 मे की थी तथा इस योजना को ओपचारिक रूप से देश के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र जी ने 8 मई 2015 को शुरू किया । इस योजना को देश के गरीब व आर्थिक रूप से पिछड़े लोगो के लिए शुरू किया गया है । इस योजना के द्वारा केंद्र साकार देश के लोगो को दुर्घटना बीमा उपलब्ध करवाएगी । इस योजना के द्वारा देश के गरीब ओर निर्धन लोग सरकार को सालाना केवल 12 रुपए का वार्षिक प्रीमियम भुगतान करना होगा । उसके बाद आप प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ ले सकते है । इस योजना की पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को शुरू से आखिर तक पूरी पढे ।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का उद्देश्य – Prime Minister Suraksha Bima Yojana

इस योजना के द्वारा देश के गरीब व आर्थिक रूप से पिछड़े हुए लोगो जो की पैसो के कमी के

कारण अपना बीमा नहीं करा पाते । वही दूसरी ओर यदि किसी दुर्घटना मे किसी व्यक्ति की म्रत्यु हो जाती है

तो उयाके पूरे परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है । यदि आप किसी बीमा योजनाओ का भुगतान

नहीं कर रहे है तो आप प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए पत्र है ।

इस योजना मे यदि बीमा करवाने के बाद किसी व्यक्ति की म्रत्यु हो जाती है

तो उसके बाद उसने जितनी राशि की बीमा करवाया था

वह उसके परिवार को कवर के रूप मे दे दी जाती है ।

#Pradhan-Mantri-Suraksha-Bima-Yojana, pradhan_mantri_jeevan_jyoti_bima_yojana_form, pradhanmantri_jeevan_jyoti_bima_yojana_pdf, pradhan_mantri suraksha_bima_yojana_apply_online, pradhan_mantri_bima_yojana, pradhan_mantri_bima_yojana_online

Back to top button