Rajasthan Tarbandi Scheme

Rajasthan Tarbandi Scheme – राजस्थान तारबंदी योजना | तारबंदी योजना का लाभ | राजस्थान तारबंदी योजना पात्रता |

SearchDuniya.Com

Rajasthan Tarbandi Scheme – राजस्थान तारबंदी योजना

तारबंदी योजना को राज्य सर्कार के द्वारा किसानो को आर्थिक सहायता देने के लिए शुरू की गई है।

ताकि वे अपने खेतो के चारो और तारबंदी करके उनको आवारा पशुओ के द्वारा होने वाले नुकसान से बचा सके। राजस्थान तारबंदी योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास 0.5 हेक्टेयर कर्षि योग्य भूमि होनी चाहिए। इस योजना में किसानो को खेतो की तारबंदी ( बाड़ ) करने  के लिए 50% की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। और बड़ी बचा 50% खर्चा खुद किसान को लगाना पड़ेगा। तारबंदी योजना 2020 के लिए आपको आवेदन कैसे करना है और इसका लाभ कैसे लेना है इसकी पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ते रहिये।

 

राजस्थान तारबंदी योजना का उद्देश्य – Purpose of Rajasthan Tarbandi Scheme

किसानो के द्वारा बहुत मेहनत करके फसलों को तैयार किया जाता है और उन फसलों को आवारा पशुओ के द्वारा नुक़सान पहुँचाया जाता है जिससे की किसानो की फैसले बर्बाद हो जाती है। बड़े किसान तो अपनी फसलों के चारो और तारबंदी कर लेते है जिससे की उनकी फसलों को तो ज्यादा नुकसान नहीं होता है लेकिन छोटे किसान आर्थिक कमजोरी के कारण अपने खेतो की तारबंदी नहीं कर पाते है

जिससे की आवारा पशु उनकी फसलों को नुकसान पहुंचते है। राजस्थान तारबंदी योजना 2020 का मुख्य उद्देश्य यह है

की किसानो की फसलों को आवारा पशुओ के द्वारा होने वाले नुकसान से बचाना।

राज्य के छोटे किसान जो की अपने खेतो के तारबंदी नहीं कर पाते उनको आर्थिक सहायता राशि देकर

उनके खेतो को पशुओ के द्वारा किये जाने वाले नुकसान से बचाना है।

और इसके लिए कम से कम 3 लाख 96 हजार रूपये की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।

 

Back to top button