Shramik Card

Shramik Card | श्रमिक कार्ड क्या है | श्रमिक कार्ड पंजीकरण | श्रमिक कार्ड के फायदे

SearchDuniya.Com

श्रमिक कार्ड क्या है

इस पोस्ट में हम आपको श्रमिक कार्ड से जुडी जानकारी बताएँगे की श्रमिक कार्ड क्या है श्रमिक कार्ड को कौन-कौन बनवा सकते है श्रमिक योजना को किनके लिए शुरू की गई है। श्रमिक कार्ड बनवाने के क्या-क्या फायदे है। श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेद क्या-क्या चाहिए और पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरी पढ़े।

श्रमिक कार्ड क्या है

देश के मजदूरों को आर्थिक सहायता पहुचाने और उनको सरकारी योजनाओ का लाभ देने के लिए

श्रमिक कार्ड योजना की गई है। और श्रमिक कार्ड के द्वारा दिन दहाड़े मजदूरी करने वाले लोगो को

सरकारी योजनाओ का लाभ देने  शुरू की गई है।ताकि देश के मजदूरों का जीवन स्तर ऊपर उठ सके।

श्रमिक कार्ड योजना के अन्य नाम

इसको मजदुर कार्ड ( majdur card ), मजदुर डायरी ( majdur dayri ), मजदूरी कार्ड ( majduri card ),  लेबर  कार्ड ( labour card ), श्रमिक कार्ड ( shramik card ), श्रमिक डायरी ( shramik dayari ) आदि नामो से भी जाना जाता है।

श्रमिक कार्ड योजना को शुरू करने का उद्देश्य

श्रमिक कार्ड योजना को देश में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी मजदूरों के लिए शुरू की गई है।

इस योजना के द्वारा देश के सभी गरीब और असहाय या फिर असंगठित क्षेत्र में काम करने

वाले मजदूरों को लाभ देने के लिए शुरू  की गई है। श्रमिक कार्ड के द्वारा मजदूरों को आर्थिक सहायता देना और उनके जीवन स्तर को ऊँचा उठाना है।

श्रमिक कार्ड का लाभ लेने के लिए क्या करे

यदि आप श्रमिक कार्ड योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको सबसे पहले श्रमिक कार्ड बनवाना होगा। और जब आपका श्रमिक कार्ड बन जायेगा तो आप श्रमिक कार्ड से जुडी सभी सरकारी योजनाओ का लाभ ले सकते है। आप श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और सभी राज्यों के श्रमिक पोर्टल अलग-अलग है। आप जिस भी स्टेट या राज्य के रहने वाले है। उस राज्य  पोर्टल पर श्रमिक कार्ड बनवाने के नियम और  शर्ते जान सकते है। और श्रमिक कार्ड बनवाकर सरकारी योजनाओ का लाभ ले सकते है।

श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज

आप देश के किसी भी राज्य के रहने वालो हो लेकिन आपको श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए

आपको इन कॉमन दस्तावेजों की आवश्यकता तो जरूर पड़ेगी।

और इसके आलावा आप अपने राज्य से संबंधित  पोर्टल पर आवश्यक दस्तावेज और नियम और शर्ते जान सकते है।

श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज

जो मजदुर या श्रमिक एक वर्ष में काम से काम 90 दिन नरेगा में काम करते है वे सभी श्रमिक इस योजना के पात्र है

आधार कार्ड

राशन कार्ड

पहचान पत्र

अपने राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र ( निवास प्रमाण पत्र )

श्रमिक प्रमाण पत्र ( जहाँ पर आप काम करते है उसकी पुष्टि के लिए )

पासपोट साइज की फोटो

मोबाइल नंबर

बैंक अकाउंट खाते की पासबुक

Back to top button