Vaishno Devi Pindi Darshan

Vaishno Devi Pindi Darshan – वैष्णो देवी के पिंडी दर्शन | गुफा के अंदर माँ वैष्णो देवी के पिंडी दर्शन

SearchDuniya.Com

Vaishno Devi Pindi Darshan – वैष्णो देवी के पिंडी दर्शन

वैष्णो देवी तीनों पिंडियो का परिचय

ये तीनों पिंडिया प्राकृतिक शीलखंड पर उभरी हुई है जो की तामसिक एवं राजसिक शक्ति का प्रतीक है, जो इन भेदो के कारण अलग-अलग रँगो व रुपो मे दिखाई देती है । इन तीनों पिंडियो की विशेषता महाकाली की पिंडी का रंग काला, महाल्क्ष्मी की पिंडी का रंग लाल ओर महासरस्वती की पिंडी का रंग सफ़ेद है । इन तीनों पिंडियो मे बीच वाली पिंडी सबसे बड़ी है जिसे भक्त माँ वैष्णो देवी मानते है |

Vaishno Devi Pindi Darshan – वैष्णो देवी के पिंडी दर्शन

गुफा के अंदर माँ वैष्णो देवी के पिंडी दर्शन – Pindi Darshan Of Maa Vaishno Devi Inside The Cave

माता वैष्णो देवी की पवित्र गुफा मे प्रवेश करने से पहले स्नान करना चाहिए

इसके लिए भवन के नीचे स्नान बना हुआ है ।

स्नान के लिए पुरुषो ओर महिलाओ के लिए अलग-अलग व्यवस्था है । ओर इसके बाद टोकन पर मिली संख्या के क्रमानुसार यात्रियो को नंबर से गुफा के अंदर प्रवेश के लिए जाने दिया जाता है । गुफा मे प्रवेश करते ही शीतल जल की जलधारा पैरो को छूती है इस गुफा मे कही पर भी सीधा खड़ा नहीं हुआ जा सकता । इस गुफा का आकार-प्रकार ओर बनावट इस प्रकार से है की इस गुफा की विशेस्ताओ को शब्दो मे बया नहीं किया जा सकता । इस गुफा के महत्व को केवल वे ही जान पाते है जिन्हे दर्शनों का सोभाग्य मिला हो ओर गुफा मे महाल्क्ष्मी, महाकाली, महासरस्वती तीन भव्य-पिंडियो के रूप मे विराजमान है । माता रानी के कुछ भक्त बीच वाली पिंडी को माँ वैष्णो देवी मानते है । ओर यही बैठे पुजारी भेंट लेकर पुजा करावा देते है ।

 

दर्शन करने के बाद आपको नई गुफा से वापस आना होता है

After Visiting, You Have To Come Back From The New Cave

इस नई गुफा को भक्तो की बढ़ती हुई भीड़ को कम करने व सुविधा के लिए कुछ वर्षो पहले ही बनाया गया है ।

माता रानी के दर्शन करने के बाद अधिकांश लोग कन्याओ की पुजा करते है

ओर प्रसाद के तोर पर हलवा-पूरी बाटते है |

#vaishno devi pindi darshan, mata vaishno devi original pindi darshan,
vaishno devi pindi story in hindi, vaishno devi pindi name

 

Back to top button