Way To Go Vaishno Devi

Way To Go Vaishno Devi – वैष्णो देवी जाने का रास्ता | कटरा से वैष्णो देवी जाने का रास्ता

SearchDuniya.Com

Way To Go Vaishno Devi – वैष्णो देवी जाने का रास्ता

माता रानी के दरबार मे जाने के लिए नया व छोटा रास्ता बनाया गया है ।

आदिकुमरी से यात्री प्राचीन रास्ते द्वारा हाथी मत्था की तरफ न जाकर,

शिधे व छोटे रास्ते से भवन की ओर जा सकते है ।

इस रास्ते से लगभग 500 मीटर की चड़ाई कम हो जाती है । यह रास्ता सरल व सुविधाजनक है । आदिकुमरी से कुछ दूरी पहले ही इंद्रप्रस्थ नाम का विश्राम स्थल है, आप यहा से छोटे व नए रास्ते मे जा सकते है या फिर आप आदिकुमरी के दर्शन करके भी इस रास्ते से जुड़ सकते है।

Way To Go Vaishno Devi

माता वैष्णो देवी के मंदिर की चड़ाई

माता वैष्णो देवी के मंदिर की चड़ाई के बारे मे सुनकर व्रद्ध लोग जाने के लिए माना कर देते है

या फिर वे ये सोचते है की इतनी ऊपर चड़ाई नहीं हो पाएगी ओर ये सोचकर ही वे माता के दर्शन के लिए नहीं जा पाते

लेकिन आपको बता दे की माता के दरबार मे बड़े-बूढ़े सभी जा सकते है जिन लोगो से चड़ाई करना मुश्किल है

वे पालकी या फिर घोड़े को किराए पर लेकर अपनी चड़ाई को पूरी करके माता रानी के दरबार जा सकते है ओर छोटे बच्चो या अपने समान को उठाने वाले व्यक्ति को ले सकते है जिसे पिटठू कहते है। माता रानी का दर्शनी दरवाजा इस स्थान पर दो गेट है इनमे से पुराने गेट को दर्शनी दरवाजा कहाँ जाता है ।

दिव्य कन्या भण्डारे वाले स्थान से अद्रस्य होकर दर्शनी दरवाजे से होकर ही त्रिकुट पर्वत की ओर गई थी ।

जो की त्रिकुट पर्वत का सबसे पहला दर्शन स्थल है ।

इसी लिए इसे दर्शनी दरवाजा कहाँ जाता ये स्थान कटरा से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर है ।

जिसकी ऊंचाई समुद्रतल से 2800 फिट की है ।

इसी स्थान पर यात्रियो की यात्रा पर्ची को चेक किया जाता है

बिना पर्ची वाले यात्रियो को आगे जाने से रोक दिया जाता है ।

कथा-भूमिका नाम वाले स्थान से गायब होकर पवन रूप मे कन्या-रूपी-महाशक्ति

जब त्रिकुट-पर्वत की ओर जा रही थी तो माता के साथ पवन पुत्र हनुमान जी भी थे ।

जब रास्ते मे हनुमान जी को प्यास लगी तो माता ने बाण मारकर गंगा को बहाया ओर हनुमान जी की प्यास को शांत किया ।

इसी लिए इस नदी को बाण गंगा कहा जाता है ।

जो की कटरा से लगभग ढाई किलोमीटर तथा समुद्रतल से 2800 फिट है |

#Way To Go Vaishno Devi, वैष्णो देवी जाने के लिए नया व छोटा रास्ता, वैष्णो देवी जाने के लिए जानकारी
Back to top button