ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Newsलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

ब्लैक फंगस इन गलतियों से फ़ेल रहा है, एक्सपर्ट ने बताया बचाव एवं सावधानियाँ

ब्लैक फंगस इन गलतियों से फ़ेल रहा है, एक्सपर्ट ने बताया बचाव एवं सावधानियाँ

देश में कोविड 19 के मरीजों में म्यूकोरमायकोसिस ( Black Fungus ) के मामलों में हो रही वृद्धि के पीछे मास्क में नमी का होना माना जा रहा है।

वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एस एस लाल ने एक मीडिया एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि म्यूकोरमायसिस ( Black Fungus) नामक इस रोग के होने के पीछे लंबी अवधि तक इस्तेमाल किया गया मास्क हो सकता है।

मास्क पर जमा होने वाली गंदगी के कण से आंखों मे फंगस इन्फेक्शन होने की संभावना बनी रहती है। इसके अलावा मास्क में नमी होने पर भी इस तरह का इन्फेक्शन हो सकता है।

यह भी पढ़ें:- ब्लैक फंगस लक्षण यह है, एसे रहें सावधान

डॉक्टर लाल ने बताया कि आईसीयू में भर्ती कोविड 19 के मरीज

को लंबे समय तक इलाज के दौरान लगाए

जाने वाले ऑक्सीजन के कारण भी यह फंगल इन्फेक्शन हो सकता है।

उन्होंने बताया कि कोविड पेशन्ट को स्टेरॉयड की हाई डोज दी जाती है ।

जिसकी वजह से मरीज का शुगर लेवल बढने से इस तरह के संक्रमण के बढ़ने की अपार संभावना होती है।

यह भी पढ़ें:- एसे फैलता है ब्लैक फंगस आप रहे सावधान

डॉक्टर लाल ने बताया कि फंगस के संक्रमण की शुरुआत नाक से होती है।

नाक से ब्राउन या लाल कलर का म्यूकस जब बाहर निकलता है

तो यह शुरुआती लक्षण ब्लैक फंगस का माना जाता है

फिर यह धीरे धीरे आंखो मे पहुंच जाता है । नेत्रों में लालीपन,

डिस्चार्ज होना, कंजंक्टिवाइटिस के लक्षण इस रोग में उभरते हैं।

नेत्रों में भंयकर पीडा होती है और फिर विजन पूरी तरह समाप्त हो जाता है।

इस फंगस का असर नेत्रों के रेटिना पर पडता है

फिर ब्रेन,नर्वस सिस्टम व ह्रदय तक हो जाने से मृत्यु तक हो जाती हैं।

यह भी पढ़ें: ब्लैक फंगस हुआ महामारी घोषित देखे परी – खबर

उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज में ब्लैक फंगस के इलाज के समुचित इंतजाम किए गये हैं । इलाज समय पर होने से रोगी को बचाया जा सकता है। जिला अस्पताल में ही कार्यरत नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर केशव स्वामी ने बताया कि फंगस वातावरण में पाया जाता है । बरसात के मौसम में ब्लैक फंगस फैलने की आशंका अधिक होती है। कोविड-19 से रिकवर हुए लोग प्रतिदिन मास्क को डेटॉल में धोकर धूप में सुखाकर ही पहने।

यह भी पढ़ें:-  छत्तीसगढ़ सरकार ने कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों में किये आंशिक बदलाव

ब्लैक फंगस || ब्लैक फंगस के लक्षण || black fungus ke lakshan || black fungus || black fungal infection ||mucormycosis

आज की बड़ी खबरें || सर्च दुनिया न्यूज़ || सर्च दुनिया || आज की ताजा खबरें || ताजा खबरें हिन्दी || Black Fungus

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button