द कपिल शर्मा शो, The Kapil Sharma Show को लेकर बड़ी अपडेट जारी
The Kapil Sharma Show Latest Update, कपिल शर्मा शो फिर से होगा शुरू

द कपिल शर्मा शो, The Kapil Sharma Show को लेकर बड़ी अपडेट जारी
द कपिल शर्मा शो 2022, Kapil Sharma Show 2022, Kapil Sharma Show Today Episode Time, द कपिल शर्मा शो कब से शुरू होगा
The Kapil Sharma Show Latest Update
पिछले कुछ दिनों से द कपिल शर्मा शो को लेकर बहुत से अफवाहें उड़ रही थी और ऐसा कहा जा रहा था कि शो ऑफ एयर हो जाएगा, कपिल शर्मा शो को लेकर नया अपडेट आया है इसके अनुसार अब शो ऑफ एयर नहीं होगा।
The Kapil Sharma Show – द कपिल शर्मा शो कब शुरू होगा
कपिल शर्मा के शो (The Kapil Sharma Show) को लेकर कुछ दिनों से खबर आ रही कि वो ऑफ अयर हो रहा है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि कुछ महीने के लिए शो पर ब्रेक लगने वाला है. हालांकि ऐसा कुछ नहीं है. इसके फैंस के लिए गुड न्यूज है. शो ऑफ एयर नहीं होगा. हर हफ्ते की तरह दर्शक आगे भी शो देख सकेंगे.
जल्द शुरू होगा कपिल शर्मा शो
अक्षर पिछले कुछ दिनों मैं कपिल शर्मा शो को लेकर कई प्रकार की अफवाहें उड़ रही थी ऐसा भी कहा जा रहा था कि शो ऑफ एयर हो जाएगा, इसपर लेटेस्ट अपडेट आया है. टाइम्स ऑफ इंडिया को शो के सूत्र ने बताया, ‘इन अफवाहों (शो के ऑफ एयर होने की) में कोई सच्चाई नहीं है. शो अचानक से ऑफ एयर नहीं हो रहा है, और इसे बंद करने का कोई योजना नहीं है. हम हमेशा की तरह शूटिंग कर रहे है. शूटिंग अप्रैल के अंत तक की गई है.’
सूत्रों के अनुसार टीम एपिसोड का एक बैंक बनाने की दिशा में काम कर रही है, जो जून में एक महीने के लिए कलाकारों के दौरे पर दूर होने पर प्रसारित होगा. शो उस समय के एक छोटा ब्रेक ले सकता है. हालांकि इसपर कुछ अभी तक तय नहीं है.
ताजा अपडेट के लिए हमसे जुड़े
हमारे साथ Telegram पर जुड़े | Click Here |
सरकारी योजनाओ व सरकारी भर्तियों की अपडेट Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करे ओर Whatsapp से अपना नाम ओर पता लिखकर भेजे- | 7878656697 |
FAQ – The Kapil Sharma Show
कपिल शर्मा का पहला शो कब आया था?
The Kapil sharma show की शुरुआत 23 अप्रैल 2016 हुई थी
कपिल शो का मालिक कौन है?
The Kapil Sharma Show के डायरेक्टर भारत कुकरेती है और इसे कपिल शर्मा द्वारा होस्ट किया जाता है।
कपिल शर्मा शो कब शुरू होता है?
Kapil Sharma Show शाम 9:30 बजे शुरू होता है।
कपिल शर्मा शो का मुख्यालय कहां है?
शो का मुख्य ऑफिस मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में है।
कपिल शर्मा शो की शूटिंग कहाँ होती है (Kapil Sharma Show Address )
Kapil Sharma Show’ सीजन 2 की शूटिंग स्टूडियो नंबर 7 फिल्म सिटी, गोरेगांव, मुंबई में होती है।
कपिल शो का मालिक कौन है?
Bharat Kukreti
गिन्नी चतरथ की उम्र कितनी है?
32 वर्ष (18 नवंबर 1989)
कपिल शर्मा का सामान्य जीवन परिचय क्या है?
इनके पिता पुलिस डिपार्टमेंट में हेड कांस्टेबल थे और माँ जनक रानी एक गृहणी है। कपिल ने एक स्थानीय (लोकल) पीसीओ से काम करना शुरू किया। इन्होंने अपनी पढाई हिन्दू कॉलेज ,अमृतसर से की है।
Kapil Sharma Show कब शुरू हुआ था?
कपिल शर्मा शो की शुरुआत 23 अप्रैल 2016 में की गई थी।
कपिल शर्मा शो किस चैनल पर आता है?
यह शो सोनी चैनल पर आता है।