ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Education

UPSSSC Recruitment 2021: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग आठ महीनों में 33700 पदों पर करेगा भर्तियां

UPSSSC Recruitment 2021: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग आठ महीनों में 33700 पदों पर करेगा भर्तियां

SearchDuniya.Com

UPSSSC Recruitment 2021, 33700 पदो पर सरकारी नौकरी का मोका

योगी सरकार अगले आठ महीनों में 33700 पदों पर भर्ती कर युवाओं को बड़ी राहत देने जा रही है । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) आठ महीनों में 33700 पदों पर भर्तियां करेगा । इसमें 3768 पदों पर भर्तियों के लिए अगस्त व सितंबर में परिणाम घोषित होंगे। पूर्व में निकाले गए 7138 पदों पर भर्ती विज्ञापन की परीक्षाएं अगस्त से शुरू कराई जाएंगी । प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) परिणाम निकलने के बाद 22794 पदों पर नई भर्तियों के लिए विज्ञापन निकाल कर परीक्षाएं कराई जाएंगी । यह सभी प्रक्रिया मार्च 2022 तक पूरी करा ली जाएंगी । अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने शनिवार को कार्यक्रम घोषित किया ।

दो महीनों में 3768 नौकरियां ( Sarkari Naukari 2021 )

15 विभागों में कनिष्ठ सहायक व कनिष्ठ लिपिक के 536 पदों पर भर्ती साक्षात्कार 31 अगस्त से

आबकारी सिपाही के 405 पदों पर भर्ती परिणाम अगस्त में और साक्षात्कार सितंबर में

सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (दो) के 741 पदों पर भर्ती का अंतिम परिणाम अगस्त में

होम्योपैथिक फार्मासिस्ट (भोषिजिक) के 420 पदों पर भर्ती अंतिम परिणाम सितंबर में

कंप्यूटर आपरेटर के 79 पदों पर भर्ती रजिल्ट अगस्त और अंतिम परिणाम सितंबर में

29 विभागों में कनिष्ठ सहायक के 1403 पदों पर भर्ती टाइपिंग परीक्षा परिणाम अगस्त व अंमित परिणाम सितंबर में

आशुलिपिक इत्यादि के 284 पदों पर भर्ती के लिए अभिलेख परीक्षण अगस्त में और अंतिम परिणाम सितंबर में

 

7138 पदों पर भर्ती की परीक्षाएं सितंबर से ( Sarkari Naukari 2021 )

राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग के 16 पदों की भर्ती परीक्षा सितंबर में

अवर अभियंता संगणक व फोरमैन के 1477 पदों की भर्ती परीक्षा अक्तूबर में

सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा सामान्य चयन के 672 पदों के लिए भर्ती परीक्षा अक्तूबर में

सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं सहायक शोध अधिकारी के 904 पदों की परीक्षा दिसंबर में

वन रक्षक व वन्य जीव रक्षक के 655 पदों पर भर्ती परीक्षा दिसंबर में

सहायक बोरिंग टेक्नीशियन के 486 पदों और सम्मिलित अवर अभियंता भर्ती परीक्षा जनवरी 2022 में

उप वास्तुविद के 489 पदों पर भर्ती परीक्षा जनवरी 2022 में

सम्मिलित तकनीकी सेवा के 486 पदों पर भर्ती की परीक्षा फरवरी 2022

सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी एवं वीडीओ व समाज कल्याण पर्यवेक्षक के 1953 पदों पर भर्ती परीक्षा मार्च 2022 में

 

22794 नए पदों पर होंगी भर्तियां ( Sarkari Naukari 2021 )

  • अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 20 अगस्त को
  • राजस्व लेखपाल के 7882 पदों और स्वास्थ्य कार्यकर्ता व समान योग्यता वाले अन्य 9212 पदों पर भर्ती परीक्षा नवंबर 2021 में
  • गन्ना पर्यवेक्षक व समान योग्यता वाले 2500 पदों पर भर्ती परीक्षा फरवरी 2022 में
  • कनिष्ठ सहायक, आशुलिपिक व समान योग्यता वाले 2000 पदों पर भर्ती परीक्षा मार्च 2022 में
  • प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ एक्सरे प्राविधिक व सामान योग्यता वाले 1200 पदों पर भर्ती परीक्षाएं मार्च 2022 में

 

2951 पदों पर हो चुकी भर्तियां ( Sarkari Naukari 2021 )

अधीनस्थ सेवा आयोग जून और जुलाई में 2951 पदों पर भर्तियां कर चुका है, इसमें आशुलिपिक के 336, कृषि सेवा प्राविधिक ग्रुप सी के 2056 व व्यायाम प्रशिक्षक व क्षेत्रीय युवा कल्याण के अधिकारी के 559 पद हैं ।

ये भी देखे

CGBSE Board Result 2021, छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं रिजल्ट हुआ जारी, इस लिंक से देखे

सरकारी भारतीयो व शिक्षा से जुड़ी अपडेट देखे

Rajasthan Patwari Recruitment 2021: राजस्थान पटवारी 5378 पदो पर भर्ती फॉर्म ऑनलाइन

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button