ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
आस पास की खबरमंदिरयात्रा

5 मिनट में रोप-वे के जरिए होंगे वीर हनुमान जी के दर्शन, अब श्रद्धालुओं को नहीं चढ़नी पड़ेगी 1050 सीढ़ियां – Veer Hanuman Ji Samod Ropeway

5 मिनट में रोप-वे के जरिए होंगे वीर हनुमान जी के दर्शन, अब श्रद्धालुओं को नहीं चढ़नी पड़ेगी 1050 सीढ़ियां

Veer Hanuman Ji Samod Ropeway News

वीर हनुमान जी के जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर…!

2 साल से बंद पड़े रोप-वे का जल्द हो सकता है संचालन

जिला प्रशासन मंदिर ट्रस्ट को संचालन के लिए देगा लाइसेंस

जिला प्रशासन ने लाइसेंस देने की शुरू की तैयारी

26 मानकों पर निर्णय के बाद लाइसेंस की फाइनल प्रक्रिया

5 मिनट में रोप-वे के जरिए होंगे वीर हनुमान जी के दर्शन

अब श्रद्धालुओं को नहीं चढ़नी पड़ेगी 1050 सीढ़ियां
सुरक्षा कारणों के चलते तत्कालीन कलेक्टर ने लगाई थी रोक

मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत

Veer Hanuman Ji Samod Ropeway

चौमूं – चौमूं के सामोद में स्थित वीर हनुमान जी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। जन-जन की आस्था एवं श्रद्धा का केंद्र वीर हनुमान मंदिर में लगे रोप-वे को आखिरकार अब हरी झंडी मिलने वाली है।

जिला प्रशासन ने रोप-वे के संचालन के लिए मंदिर ट्रस्ट को जल्द ही लाइसेंस जारी कर सकता है ।

लाइसेंस की प्रक्रिया के तहत आपत्ति के लिए 1 महीने का दिया गया था वह समय पूरा हो चुका है ।

इस दौरान एक भी आपत्ति जिला प्रशासन के पास नहीं आई है।

ऐसे में अब जिला प्रशासन लाइसेंस देने की तैयारी में है। इसकी पूरी प्रक्रिया की जा चुकी है ।

लाइसेंस मिलते ही रोप वे का संचालन शुरू होगा।

जिससे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा मानक ,किराया सहित 26 मानकों पर निर्णय के बाद लाइसेंस दिया जाएगा ।

गौरतलब है की वीर हनुमान मंदिर के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को 1050 सीढ़ियां चढ़ने पड़ती है।

ऐसे में बुजुर्ग ,बच्चों के लिए और रोप-वे संजीवनी साबित होगा। रोप-वे के संचालन के बाद 1050 सीढियां नही पढ़नी पड़ेगी बल्कि 5 मिनट में ही खोल से मन्दिर तक पहुंचा जा सकेगा।इस रोप वे में कुल 6 ट्रॉलियां लगी हुई है जो एक साथ काम करेंगी ।एक ट्रॉली में एक साथ 8 आदमी सफर कर सकते हैं। करीब ढाई साल पहले मंदिर में रोप-वे को शुरू कर दिया गया था लेकिन संचालन के करीब 1 महीने बाद ही तत्कालीन जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने सुरक्षा कारणों के चलते रोप वे के संचालन पर रोक लगा दी थी।

यह भी पढ़ें:-  मालेश्वर महादेव मंदिर सामोद, जहां सूर्य की गति के अनुसार घूमता है शिवलिंग


Veer Hanuman Ji samod ||  Veer Hanuman Ji Samod Ropeway || Samod Ropeway || Shree Veer Balaji Ji Samod Ropeway || Shree Veer Hanuman Ji Samod || hanuman ji maharaj mandir

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button