गूगल एडसेंस अकाउंट कैसे बनाये जानिए

गूगल एडसेंस अकाउंट कैसे बनाये जानिए आसान तरीका

Google Adsense क्या है

गूगल Adsense Account बनाने से पहले हम आपको बतान चाहते है की गूगल Adsense एक गूगल का फ्री Advertising कंपनी हैं. इसके द्वारा लोग अपनी वेबसाइट या ब्लॉग, youtube channel पर ads लगाकर पैसा कमाते हैं.

Google Adsense Account कब बनाया जा सकता है

Google Adsense बनाने के लिए क्या चाहिए

Adsense Account बनाने का तरीका

यहां पर हम आपको Adsense अकाउंट बनाने के बारें में जानकारी स्टेप बाय स्टेप जानते है इसके लिए आपको सबसे पहले adsense.com पर जाकर sign up now पर क्लिक करना है.

इसके बाद आपके सामने Popup पेज खुलेंगे, यहाँ पर Adsense Account में Login करने का आप्शन मिलेगा. यहाँ पर Gmail अकाउंट का Email और पासवर्ड डालकर लोगिन करना है. इसके बाद Next पेज खुलेगा.

इस पेज में आपके ब्लॉग का नाम पुछा जायेगा. जो की आप निचे देख सकते है.

1. Your Website में आपको अपने ब्लॉग का url यानि की domain नाम टाइप करना है.

1. यहाँ पर no पर क्लिक कर सकतें हैं.

1. इस बॉक्स में country choose कीजिये.

1. फिनाली create account पर क्लिक करें.

अब आपका Adsense Account बन चूका हैं. अब आप Adsense के डैशबोर्ड में पहुँच जायेंगे. उसके अन्दर एक पेज Open होगा. इसमे Payment Address भरकर Submit करना है.

1. Account Type में Individual सेलेक्ट करें.

1. Address Line 1 , Line 2 में पता सही-सही भरना है.

1. Postal Code टाइप डाले.

1. State में राज्य भरना है.

1. Phone Number में मोबाइल नंबर टाइप करें.

1. Submit बटन पर क्लिक कीजिये.

इस प्रकार आपका Adsense Account बन चूका है. इस प्रकार आप गूगल एडसेंस अकाउंट बना सकते है.

Google Adsense  अधिक जानकारी के  लिए यह पढ़ें -