ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Technology News

Whatsapp चैट को Gmail में करें सेव, जानिए एप की 3 खास ट्रिक्स

Whatsapp चैट को Gmail में करें सेव, जानिए एप की 3 खास ट्रिक्स

SearchDuniya.Com

Whatsapp मैं आप अपने किसी खास दोस्त या रिश्तेदार के साथ की गई चैटिंग को अपनी जीमेल पर सेव कर सकते हैं.

इसके अलावा आप चैट की मीडिया फाइल्स को एक बार में डिलीट भी कर सकते हैं.

 

Whatsapp शुरू से ही अपने यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देता आया है.

इसीलिए आज व्हाट्सएप सबसे अधिक चैटिंग वाला एप बना है.

व्हाट्सएप हमेशा अपने यूजर्स के लिए कुछ ना कुछ नए फीचर्स लाता रहता है.

आप व्हाट्सएप पर अपने दोस्त याद रिश्तेदार के साथ की गई खास चैट को अपनी जीमेल पर सेव कर सकते हैं. इसके अलावा आप चैट की मीडिया फाइल्स को एक बार में डिलीट भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ ट्रिक्स के बारे में.

Whatsapp चैट को Gmail में करें सेव, जानिए एप की 3 खास ट्रिक्स

 

Whatsapp Chat को Gmail मै ऐसे करते है सेव

व्हाट्सऐप पर की गई किसी खास चैट को आप मेल के द्वारा किसी को भी भेज सकते हैं. तथा इसके अलावा आप  इस चैट को अपनी जीमेल पर भी

सेव कर सकते हैं. चैट भेजने के लिए WhatsApp सेटिंग्स में जाकर चैट हिस्ट्री के अंदर दिए गए एक्सपोर्ट चैट में जाना होगा. यहां आप उस कॉन्टेक्ट को सलेक्ट कर सकते हैं,

जिसका चैट आपको ईमेल पर सेव करना है.

यहां ऐप आपको मीडिया फाइल के साथ और बिना मीडिया फाइल्स के चैट्स एक्सपोर्ट करने का ऑप्शन भी देता है.

एक बार में ऐसे डिलीट कर सकते हैं मीडिया फाइल्स

WhatsApp में कुछ कॉन्टैक्ट या ग्रुप आपके फोन के स्टोरेज को बढ़ा देते हैं. ऐसे में ऐप आपको किसी खास चैट से मीडिया डिलीट करने का ऑप्शन देता है. इसके लिए आपको WhatsApp सेटिंग्स में जाकर डाटा एंड स्टोरेज यूजेज के बाद मैनेज स्टोरेज को सलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको सभी चैट मीडिया साइज के मुताबिक ज्यादा से कम के क्रम में दिखाई देंगी. अब आप जैसे ही चैट पर क्लिक करेंगे उस ग्रुप या कॉन्टैक्ट के लिए मीडिया फाइल्स शो होंगी, इन्हें आप एक-एक कर सलेक्ट करके या फिर एक साथ सलेक्ट करके डिलीट कर सकते हैं.

 

सेंड करने पर फोटो का रिजॉल्यूशन नहीं होगा कम

WhatsApp पर फोटो शेयर करने के बाद ऐप उसे अपने हिसाब से रिसाइज कर देता है. इसके साथ ही फोटो की क्वालिटी खराब हो जाती है, लेकिन आप इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं. WhatsApp पर फोटो को डॉक्यूमेंट में सेंड कर सकते हैं. ऐसा करने पर फोटो को ओरिजनल क्वालिटी के साथ शेयर किया जा सकता है. फोटो को डाक्यूमेंट में सेंड करने के लिए चैट में अटैचमेंट में जाकर डॉक्यूमेंट पर टैप करें. अब ब्राउज डॉक्यूमेंट से आप उन फोटो को सलेक्ट सकते हैं, जिन्हें आप ओरिजनल रिजॉल्यूशन में भेजना चाहते हैं.

 

यह भी पढ़े

Whatsapp

Whatsapp पर आपको किसने किया ब्लॉक, ऐसे कर सकते है पता

WhatsappPe Account: मैसेज के साथ अब व्हाट्सएप से ऐसे भेज सकते हैं पैसे

Whatsapp Business Account और क्या है जानिए इसके फायदे

 

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button