ऐसे करे अपने Whatsapp Wallpapers की सेटिंग, जाने व्हाट्सएप के इस नए फीचर के बारे में
ऐसे करे अपने Whatsapp Wallpapers की सेटिंग, जाने व्हाट्सएप के इस नए फीचर के बारे मे
SearchDuniya.Com |
Whatsapp हमेशा अपने यूजर्स को अपनी और आकर्षित करने के लिए और
उन्हें बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए समय-समय पर न्यू अपडेट और नए फीचर्स लाता रहता है. आज के इस आर्टिकल में हम व्हाट्सएप के नए फीचर्स और न्यू अपडेट के बारे में जानेंगे कि व्हाट्सएप ने हाल ही में कौन से नए फीचर्स और न्यू अपडेट की है.व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म पर कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं जिनमें से एक Wallpaper की नई सेटिंग्स भी है. Whatsapp Wallpapers को कुल चार तरह के नए अपडेट्स मिले हैं.
इस Update मै कस्टम चैट वॉलपेपर्स से लेकर एडिशनल डूडल वॉलपेपर्स,
स्टॉक वॉलपेपर गैलरी का अपडेट और लाइट या डार्क मोड के लिए अलग-अलग वॉलपेपर्स चुनने जैसी सुविधाएं उपलब्ध है.
ऐसे करे अपने Whatsapp Wallpapers की सेटिंग, जाने व्हाट्सएप के इस नए फीचर के बारे मे
व्हाट्सएप की नई अपडेट ( Whatsapp New Update )
Whatsapp Wallpaper की सेटिंग
Whatsapp की इस नई अपडेट के द्वारा अब आप हर चैट के लिए अलग-अलग वॉलपेपर्स सेट कर सकते है. इससे ना सिर्फ आपकी व्हाट्सएप चैट का लुक बदल जाएगा, बल्कि आप अचानक गलत चैट में मैसेज करने से भी बच पाएंगे.व्हाट्सएप का नया अपडेट अधिकतर एंड्रॉएड और iOS यूजर्स के लिए जारी किया गया है. यदि आप व्हाट्सएप केेे इस नए फीचर्स का उपयोग करना चाहते हैंं तो एक को अपडेट कर ले.
व्हाट्सएप पर हर चैट के लिए अलग-अलग Wallpaper को करें सेट
क्या आप अपने व्हाट्सएप पर हर चैट के लिए अलग-अलग वॉलपेपर सेट करना चाहते हैं
यदि हां तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े इसमें पूरी स्टेप बताई गई है.यह तरीका Android और iPhone दोनों के लिए काम करेगा. ऐसे सेट करें अलग-अलग Wallpaper:
Whatsapp Wallpaper Setting
Whatsapp Wallpaper की सेटिंग
Stape1:- इसके लिए आपके पास व्हाट्सएप का न्यू वर्जन होना चाहिए यदि नहीं है तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर से अपडेट कर ले.
Stape 2:- इसके बाद आपको उस चैट को ओपन करना है जिसका आप वॉलपेपर चेंज करना चाहते हैं.
Stape 3:- इसके बाद आपको कॉन्टैक्ट नेम पर टैप करना है,
जिससे कॉन्टैक्ट इन्फो खुल जाती है.
Stape 4:- इसके बाद आपको Wallpaper and Sound के ऑप्शन पर जाना है.
Stape 5:- फिर choose a New Wallpaper पर टैप करें.
आप व्हाट्सएप पर मौजूद लेटेस्ट स्टॉक वॉलपेपर्स में से कोई एक को सेलेक्ट कर सकते हैं.
Stape 6:- यदि आपको व्हाटसएप के वॉलपेपर्स पसंद नहीं आए तो आप फोन की गैलरी से भी तस्वीर चुन सकते हैं.
Stape 7:- इसी प्रकार आप जिस भी चैट के लिए अपने वॉलपेपर्स को बदलना चाहते हैं बदल सकते हैं.