ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Technology News

Google ने जोड़ा नया बटन, Gmail से सीधे गूगल फोटोज में सेव कर पाएंगे फोटो, जाने क्या है तरीका

Google ने जोड़ा नया बटन, Gmail से सीधे गूगल फोटोज में सेव कर पाएंगे फोटो, जाने क्या है तरीका

SearchDuniya.Com

Google Photos, गूगल ने Gmail मे जोड़ा नया बटन, Google New Update, Google ने जोड़ा नया बटन

Google ने Gmail मे नया बटन लाया है । इस नए ‘सेव टू फोटोज’ (Save to Photos) बटन की मदद से जीमेल यूजर्स अपने मेल में अटैचमेंट्स के रूप में आए फोटोज को सीधे गूगल फोटोज (Google Photos) में सेव कर सकेंगे। फिलहाल, यह नया फीचर JPEG फॉर्मेट में भेजी गई फोटो पर ही काम करता है। अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि यह नया फीचर दूसरे फॉर्मेट्स की फोटोज को कब सपोर्ट करेगा ।

 

बहुत काम का है Gmail मे आया यह फीचर

Gmail में आया यह नया फीचर काफी काम का है। खासतौर से तब जबकि गूगल ने साल 2019 में गूगल फोटोज और गूगल ड्राइव के बीच Sync हटा दिया था। जीमेल यूजर्स पहले किसी भी अटैचमैट्स को सीधे अपने Google Drive में सेव कर सकते थे।

गूगल ने अपने वर्कप्लेस ब्लॉग के जरिए नया फीचर पेश किया है।

‘सेव टू फोटोज’ (Save to Photos) वाला नया बटन Add to Drive बटन के बगल में ही दिया गया है ।

 

JPEG के अलावा दूसरे फॉर्मेट की इमेज को अभी सपोर्ट नहीं

Gmail में आया यह नया फीचर JPEG इमेज को डाउनलोड्स करने और उन्हें मैन्युअली गूगल फोटोज में सेव करने की जरूरत खत्म कर देगा। हालांकि, दूसरे फॉर्मेट्स में आईं इमेज और विडियो को अभी मैन्युअली ही गूगल फोटोज में अपलोड करना होगा। हो सकता है कि गूगल जल्द ही दूसरे फॉर्मेट्स के लिए सपोर्ट देना शुरू कर दे। ब्लॉग में कहा गया है, ‘यह फीचर बाय डिफॉल्ट ऑन होगा। किसी भी JPEG फोटो को गूगल फोटोज में अपलोड करने के लिए आपको Add to Drive के बगल में दिए गए Save to Photos बटन को चुनना होगा। इसके अलावा, गूगल ने अपने सपोर्ट पेज में इस बात की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई है कि कैसे गूगल ड्राइव में फाइल्स और फोल्डर्स को अपलोड करना है।

 

सभी यूजर्स तक फीचर पहुंचने में लग सकते हैं 15 दिन

रैपिड रिलीज और शेड्यूल्ड रिलीज डोमेन्स का इस्तेमाल करते हुए Save To Photos फीचर का रोलआउट किया गया है। रैपिड रिलीज डोमेन वाले यूजर्स को 26 मई से अपडेट मिलने शुरू हो गए होंगे। वहीं, शेड्यूल्ड रिलीज डोमेन वाले यूजर्स को एक हफ्ते बाद अपडेट मिलना शुरू होगा। गूगल का कहना है कि सभी यूजर्स तक यह फीचर पहुंचने में 15 दिन का समय लग सकता है।

 

यह भी पढे

Google

अगर SBI का डेबिट कार्ड उपयोग करते है तो यह खबर जरूर पढे

अगर मोबाइल का पासवर्ड भूल गए है तो ऐसे खोले बिना पासवर्ड के मोबाइल फोन को जाने टिप्स

आपके आधार को कहाँ-कहाँ काम मे लिया गया है ऐसे करे पता

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button