महात्मा गांधी नरेगा योजना 2023 मे किए जाने वाले कार्य
नरेगा योजना मे काम कैसे मिलता है जानिए

महात्मा गांधी नरेगा योजना 2023 मे किए जाने वाले कार्य
महतमा गांधी नरेगा योजना ऑनलाइन आवेदन, महात्मा गांधी नरेगा योजना फॉर्म ऑनलाइन, नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023, नरेगा योजना 2023
SearchDuniya.Com |
महात्मा गांधी नरेगा योजना मे किया जाने वाला कार्य
महात्मा गांधी नरेगा योजना मे किए जाने वाली सभी कार्यो को कुछ भागो मे बाटा गया है जिनकी पूरी जानकारी नीचे बताई गई है ।
भाग पहले मे किए जाने वाले कार्य
इस श्रेणी में सभी प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन से संबंधित सार्वजनिक कार्य आते हैं ।
जैसे कि जल संरक्षण रचनाएं, जलग्रहण प्रबंधन, सूक्ष्म एवं छोटे सिंचाई संरचना कार्य, परंपरागत जल स्त्रोत व पुनजीबीकरण, वनीकरण, शामलात भूमि पर भूमि विकास कार्य और चारागाह विकास आदि ।
भाग दूसरे मे किए जाने वाले कार्य
कमजोर वर्ग के लिए व्यक्तिगत परिसंपत्तियों सर्जन करना, आजीविका का विकास करना, पड़त और ऊसर भूमि का विकास करना,
इंदिरा आवास योजना में 90 अकुशल श्रम दिवस कार्य भुगतान,
पशुपालन को बढ़ावा देने ओर मछ्ली पालन को बढ़ावा देने के संसाधनो का निर्माण करना शामिल है ।
भाग तीसरे मे किए जाने वाले कार्य
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह के लिए भौतिक संसाधन सर्जन कार्य जैसे कि कृषि उत्पादकता बढ़ाना, बायोफर्टिलाइजर के लिए संरचना, कृषि उत्पादन के लिए भंडारण हेतु पक्का कार्य करने जैसे निर्माण करवाए जाएंगे ।
भाग चार मे किए जाने वाले कार्य
ग्रामीण भौतिक संसाधन से संबंधित कार्य जैसे कि ग्रामीण स्वच्छता कार्य, बारहमासी सड़क जुड़ाव, खेल मैदान का निर्माण कार्य, आपातकालीन प्रबंधन एवं रेस्टोरेशन कार्य, भवन निर्माण कार्य आदि जैसे कार्य करवाए जाएंगे ।
नरेगा मेट का चयन ओर पात्रता
नरेगा मेट का चयन अधिकारियों द्वारा किया जाता है।
जिसके लिए अधिकारियों द्वारा जिला स्तर पर विज्ञापन जारी किया जाता है।
सभी आवेदक द्वारा आवेदन पत्र ग्राम पंचायत में जमा किए जाते हैं। आवेदनों का सत्यापन करके ग्राम पंचायत द्वारा मेट की भर्ती की जाती है। ग्राम पंचायत में मेट की संख्या ग्राम पंचायत में नरेगा कामगारों की संख्या पर निर्भर करती है। नरेगा मेट पुरुष या महिला कोई भी हो कम से कम 8वीं पास होने चाहिए । यदि 8वीं पास नहि होने पर 5वीं पास होने चाहिए । नरेगा मेट के लिए प्राथमिकता बीपीएल, विधवा, परित्यक्ता, एकल, विकलांग, एससी, एसटी एवं पिछड़े वर्ग के नागरिकों को प्राप्त होगी। कम से कम 50 श्रमिकों पर एक मेट का नियोजन किया जाएगा। यदि श्रमिक 50 से अधिक है तो प्रति 10 श्रमिकों पर एक अतिरिक्त मेट का नियोजन किया जाएगा।
नरेगा मेट की ज़िम्मेदारी/कर्तव्य
- नरेगा मेट द्वारा यह ध्यान रखा जाता है की कार्यस्थल पर सभी सुविधाए उपलब्ध है या नहीं ।
- मेट के द्वारा पक्के कार्यो की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाता है ।
- श्रमिकों को हर दिन कार्य पूरा करने की ज़िम्मेदारी भी मेट के द्वारा दी जाती है ।
- श्रमिकों के काम का मापन भी नरेगा मेट के द्वारा किया जाता है।
- नरेगा मेट ही श्रमिकों को कार्य का आवंटन करता है।
- इसके अलावा दिन प्रतिदिन के विभिन्न प्रकार के कार्य भी नरेगा मेट के माध्यम से किए जाते हैं।
सरकारी योजनाओ की जानकारी के लिए हमसे जुड़े
हमारे साथ Telegram पर जुड़े | Click Here |
सरकारी भर्तियों ओर सरकारी योजनाओ की अपडेट Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करे ओर Whatsapp से अपना नाम ओर पता लिखकर भेजे | 7878656697 |